पहलगाम हमले के बाद: एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से पर्यटकों की फ्लाइट की बुकिंग का दवाब बढ़ने का फायदा खूब उठाया

एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से पर्यटकों की फ्लाइट की बुकिंग का दवाब बढ़ने का फायदा खूब उठाया
  • इंदौर तक का किराया हुआ डबल
  • लैंड स्लाइड के कारण जम्मू हाईवे पांच दिनों से बंद था।
  • यात्री फ्लाइट छूटने के डर से तय बोर्डिंग समय से काफी पहले एयरपोर्ट पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फंसे लोग अब अपने अपने शहरों की तरफ वापस लौट रहे हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई किरायों में काफी बढोतरी कर दी है। लोगों की मजबूरी का फायदा एयरलाइंस कंपनियां खूब उठा रही है। क्योंकि लैंड स्लाइड के कारण जम्मू हाईवे पांच दिनों से बंद था।

पर्यटक ट्रैफिक जाम में फंसने से बचने के चलते फ्लाइट बुकिंग कर रहे है। हालांकि हाईवे को आंशिक तरीके से खोला जा रहा है। लेकिन ट्रैफिक भारी लग रहा है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर रेलवे स्टेशन जैसी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री फ्लाइट छूटने के डर से तय बोर्डिंग टाइम से काफी पहले एयरपोर्ट पहुंच रहे है। सामान की जांच से लेकर बोर्डिंग तक के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

दिल्ली, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ जैसे श्रीनगर के निकटवर्ती शहरों का हवाई किराया ही 10 से 15 हजार प्रति यात्री वसूला जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद कश्मीर के पर्यटन सेक्टर को भी भारी नुकसान हो रहा है। होटल, वाहनों की बुकिंग धड़ाधड़ निरस्त हो रही है। डल झील की हाउस बोट की 80 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं। झील में 1220 हाउस बोट हैं और हजारों परिवारों को इससे रोजगार मिलता है। हमले से उपजे डर के कारण पर्यटक यहां आना नहीं चाहते।

श्रीनगर से दिल्ली तक का किराया हमले के दूसरे दिन 25 हजार पार गया था। हालांकि सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों को किराया सामान्य रखने को कहा, लेकिन कंपनियों ने आपदा का खूब फायदा उठाया। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर से इंदौर तक के दो टिकट उन्होंने 38 हजार में बुकिंग कराई , जबकि जाते समय 18 हजार में दो टिकट खरीदे थे।

Created On :   26 April 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story