मध्यप्रदेश: वायु सेना ने शिवपुरी जिले में एक घर पर गिरे विमान से सामान को लेकर जताया खेद

- वायु सेना की ओर से जांच के निर्देश
- घर के ध्वस्त होने मामले पर वायुसेना ने जताया खेद
- हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक घर पर एक विमान से गिरी भारी चीज को लेकर खेद व्यक्त किया है। विमान से भारी गोले जैसी वस्तु गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर के ध्वस्त होने पर वायुसेना ने खेद जताया है।
भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि शिवपुरी के पास एक वायु सेना के एक विमान से गैर विस्फोटक वस्तु गिरने से मकान को हुए नुकसान को लेकर वायु सेना खेद व्यक्त करती है। इस मामले में वायु सेना की ओर से जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
The IAF regrets the damage caused today to property on ground, near Shivpuri, by the inadvertent drop of a non-explosive aerial store from an IAF aircraft, and has instituted an inquiry into the incident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 25, 2025
जिला के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मीडिया को बताया कि एक घर के ऊपर दोपहर करीब 12 बजे आसमान से गोला आकर गिरा था, जिससे स्थानीय निवासी मनोज सागर का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। और वो गोला जमीन में लगभग 10 फुट नीचे गड्ढ़ा करते हुए चला गया। हालांकि आपको बता दें गनीमत ये रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपको बता दें शिवपुरी जिले के पिछोर में बीते कल दोपहर एक घर पर आसमान से गोले जैसी अज्ञात वस्तु गिरी, जिससे मकान ध्वस्त हो गया था, वहीं ये अज्ञात वस्तु जमीन में करीब 10 फुट गहराई का गड्ढा करते हुए धंस गई थी।
गांववासियों के मुताबिक घर के ऊपर से एक हवाईजहाज निकलने के दौरान भारी-भरकम गोला आवासीय मकान के ऊपर गिरा था। घटना के बाद अलग अलग तरीके की संभावनाएं लगाई जा रही थी। लेकिन सच ये था कि मकान के ऊपर से निकल रहे हवाईजहाज से कोई वस्तु निकल कर रिहायशी क्षेत्र में आ गिरी, जिससे मकान ध्वस्त हो गया।
Created On :   26 April 2025 3:35 PM IST