पहलगाम आतंकी हमला: CM योगी आदित्यनाथ की पाकिस्तान को ललकार, कहा - 'अगर किसी ने छेड़ा तो...'

- देश में पहगाम आतंकी हमले पर बवाल
- CM योगी आदित्यनाथ की पाकिस्तान को ललकार
- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। इस बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं। इस दौरान सीएम योगी पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस कायराना हमले की निंदा की।
आतंकवाद को सीएम योगी की ललकार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती, अराजक्ता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार की सुरक्षा, सेवा और सुशासन का जो मॉडल है वह विकास पर आधारित है। गरीब कल्याण पर आधारित है और सबकी सुरक्षा पर आधारित है, लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में जवाब देने के लिए आज एक नया भारत तैयार है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं।
कांग्रेस-सपा पर भी जमकर साधा निशाना
इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा हो या कांग्रेस ये जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं। इन लोगों की राजनीति ऐसी है कि एक तरफ तो छत्रपति महाराज का अपमान करते हैं, तो दूसरी तरफ क्रूर औरंगजेब और बाबर का महिमामंडन करते हैं। औरंगजेब के बारे में कहते हैं वह हिंदुओं पर जजिया कर लगाता था और मंदिरों को तोड़ने का काम करते थे। सपा राणा सांगा जैसे योद्धा का अपमान करती है और बाबर का महिमामंडन करती है।
Created On :   26 April 2025 6:13 PM IST