महादंगल बनाम दंगल: चित्रा त्रिपाठी के शो को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे आजतक और एबीपी

- कानूनी लड़ाई में उलझ गए आजतक और एबीपी
- एबीपी के नए शो महादंगल पर आज तक की आपत्ति
- 2014 से दंगल नाम से एक लोकप्रिय डिबेट शो चला रहा है आज तक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी के एबीपी न्यूज चैनल पर चल रहे महादंगल कार्यक्रम को लेकर आज तक ने दिल्ली हाईकोर्ट में आपत्ति दर्ज की।
भड़ास मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,इस पूरे मामले में दिलचस्प यह है कि एबीपी न्यूज चैनल पर महादंगल की एंकरिंग कर रही हैं चित्रा त्रिपाठी, पहले आजतक में दंगल शो की होस्ट रह चुकी हैं। टीवी टुडे का मानना है कि चित्रा की मौजूदगी और शो का नाम मिलकर दर्शकों को भ्रमित कर सकते हैं कि यह आजतक’ का ही कार्यक्रम है।
आपको बता दें समाचार चैनल एबीपी में चित्रा त्रिपाठी बतौर वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत हैं और महादंगल तथा जनहित नामक शो होस्ट करती हैं। वहीं, आजतक के दंगल शो को सीनियर जर्नलिस्ट साहिल जोशी पेश कर रहे हैं। हालांकि अदालत में यह साफ किया गया कि विवाद सिर्फ नाम को लेकर है, चित्रा त्रिपाठी के चैनल बदलने को लेकर नहीं।
सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अमित बंसल ने सवाल उठाया कि क्या दंगल जैसे सामान्य हिंदी शब्द पर किसी एक चैनल का पूर्ण अधिकार हो सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि दंगल एक फिल्म का नाम भी है और यह शब्द आम उपयोग में आता रहा है। कोर्ट ने इस केस में ABP को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही दोनों पक्षों को आपसी सहमति और मध्यस्थता से समाधान तलाशने का सुझाव भी दिया है। टीवी टुडे नेटवर्क ने अंतरिम राहत की मांग करते हुए ABP को ‘महादंगल’ शीर्षक के इस्तेमाल से रोकने की मांग की है।
Created On :   26 April 2025 6:20 PM IST