तमिलनाडु: विरुधुनगर जिले के सिवकासी के पास एम.पुदुपट्टी गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

विरुधुनगर जिले के सिवकासी के पास एम.पुदुपट्टी गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत
  • शुरुआती जांच में सामने आया कि विस्फोट के पीछे की वजह आग
  • मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव कार्य की निगरानी की
  • फैक्ट्री में लगी आग और धमाकों में पांच गोदाम जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक एक निजी पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हो गया। जिसमें 3 श्रमिकों की जलकर मौत हो गई। जबकि अन्य तीन श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी सिवकासी सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है।

सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के पीछे की वजह आग बताई जा रही है, सूचना मिलने पर सिवकासी और सत्तूर से पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। विरुधुनगर एसपी डी. कन्नन और वरिष्ठ राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

फैक्ट्री का नाम स्टैंडर्ड फायरवर्क्स बताई जा रही है , साथ ही शुरुआती खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में ज्वलनशील रसायन मिलाते समय आग लगी। आग बढ़ते बढ़के विस्फोटों में तब्दील हो गई। फैक्ट्री में लगी आग और धमाकों में पांच गोदाम जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि गोदाम में तैयार पटाखे और रसायन रखे थे।

आपको बता दें विरुधुनगर जिले में सिवकासी के पास एम.पुदुपट्टी गांव में शनिवार को एक प्राइवेट पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट हुआ। फैक्ट्री में लगी आग की जांच में जुटी पुलिस को संदेह है कि आग केमिकल को संभालते समय हुई घर्षण से लगी है। हालांकि अभी तक आग के सही सही कारणों की जानकारी नहीं मिली है। सटीक कारण जानने के लिए जांच टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Created On :   26 April 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story