Pahalgam Attack: 'विपक्षी दल सरकार के साथ, हम सुझाव भी देंगे', पाकिस्तान के खिलाफ भारत के फैसलों के समर्थन में अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सीसीएस (Cabinet Committee on Security) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए। इसही के साथ सर्वदलीय बैठक भी हुई। इस को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार (26 अप्रैल) को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सरकार के साथ हैं। वह केंद्र को सुझाव भी देंगे। यादव ने आगे कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं लोगों के खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी।
'हम सरकार के साथ हैं'
'भारत की मुहीम होगी तेज'
सपा सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी का भी मानना है कि सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहती है वह उठाए, जिन फैसलों से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने का काम किया है उसके साथ पूरे देश की जनता है। हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठाएगी। आतंकवाद खत्म होगा और पाकिस्तान या और जो देश उससे मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी। हमें उम्मीद है कि जब सरकार को इतना समर्थन मिल रहा है तो भविष्य में कोई इंटेलिजेंस या सुरक्षा विफलता नहीं होगी। हमें उम्मीद है कि विपक्षी दल की ओर से सरकार को जो सुझाव दिए गए हैं उनपर वह अमल करेगी।
#PahalgamTerrroristAttack | Kushinagar, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "The whole country stands with the families of the tourists who have been martyred. No one can reduce their grief and pain. We all condemn such incidents and when the all-party… pic.twitter.com/4UW1KQahxD
— ANI (@ANI) April 26, 2025
Created On :   26 April 2025 5:06 PM IST