Pahalgam Attack: 'विपक्षी दल सरकार के साथ, हम सुझाव भी देंगे', पाकिस्तान के खिलाफ भारत के फैसलों के समर्थन में अखिलेश यादव

विपक्षी दल सरकार के साथ, हम सुझाव भी देंगे, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के फैसलों के समर्थन में अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सीसीएस (Cabinet Committee on Security) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए। इसही के साथ सर्वदलीय बैठक भी हुई। इस को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार (26 अप्रैल) को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सरकार के साथ हैं। वह केंद्र को सुझाव भी देंगे। यादव ने आगे कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं लोगों के खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी।

'हम सरकार के साथ हैं'

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि जो पर्यटक शहीद हुए हैं, पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। गुजरात की वह मां, गुजरात का बेटा या हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने जो खोया है, उन्हें जो दुख हुआ है उसे कोई कम नहीं कर सकता, हमारे शब्द भी कम नहीं कर सकते। ऐसी घटनाओं की हम सभी मिलकर निंदा करते हैं। जब सर्वदलीय बैठक हुई तो सभी दल इस हमले के खिलाफ सरकार के फैसले के साथ खड़े हुए।

'भारत की मुहीम होगी तेज'

सपा सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी का भी मानना है कि सरकार जो ठोस कदम उठाना चाहती है वह उठाए, जिन फैसलों से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने का काम किया है उसके साथ पूरे देश की जनता है। हमें उम्मीद है कि सरकार ठोस कदम उठाएगी। आतंकवाद खत्म होगा और पाकिस्तान या और जो देश उससे मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी। हमें उम्मीद है कि जब सरकार को इतना समर्थन मिल रहा है तो भविष्य में कोई इंटेलिजेंस या सुरक्षा विफलता नहीं होगी। हमें उम्मीद है कि विपक्षी दल की ओर से सरकार को जो सुझाव दिए गए हैं उनपर वह अमल करेगी।

Created On :   26 April 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story