पहलगाम आतंकी हमला: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा सरकार

- पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले तीन पं. बंगाल के रहने वाले
- ममता सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने का किया ऐलान
- बितन अधिकारी के पिता से सीएम ने की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 28 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में राज्य के तीन लोग मारे गए थे। सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार आतंकी हमले में मारे गए राज्य के तीन लोगों के परिवारों और उधमपुर मुठभेड़ में मारे गए सेना के हवलदार के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।
बितन अधिकारी के पिता से सीएम ने की बात
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने हमले में शहीद बितन अधिकारी के पिता से फोन पर बात की है। उनके लिए सरकार की ओर से हेल्थ सुविधा के लिए उनका स्वास्थ्य साथी कार्ड बनवाया गया है। इसके साथ ही उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। बता दें कि 40 साल के बितन अपनी पत्नी के साथ भारत घूमने आए थे। बितान टीसीएस में नौकरी करते थे। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पहलगाम घूमने पहुंचे थे। आतंकवादियों ने बितान को उनकी पत्नी सोहिनी और तीन साल के बेटे के सामने गोली मारी थी।
चार परिवार को मिलेगी सहायता
सीएम बनर्जी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में बंगाल के रहने वाले तीन लोगों की मौत हुई थी। ये तीन लोग थे - बितान अधिकारी, समीर गुहा और मनीष रंजन। पहलगाम हमले के बाद गुरुवार को कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें विशेष बल कमांडो 6 पैरा के हवलदार झंटू अली शेख शहीद हो गए थे। राज्य सरकार ने उनके परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यदि उनके परिवार के मेंबर को सरकारी नौकरी चाहिए, तो सरकार उन्हें वो भी उपलब्ध कराएगी।
Created On :   26 April 2025 6:18 PM IST