पमरे चलाएगा स्पेशल ट्रेन: पितृपक्ष के अवसर पर पमरे चलाएगा रानी कमलापति से गया के बीच 7 स्पेशल ट्रेन

पितृपक्ष के अवसर पर पमरे चलाएगा रानी कमलापति से गया के बीच 7 स्पेशल ट्रेन
  • पमरे ने पितृपक्ष को देखते हुए लिया बड़ा फैसला
  • चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रेल प्रशासन के द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर (गुरुवार), 3 अक्टूबर (मंगलवार), 8 अक्टूबर (रविवार) एवं 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर (रविवार), 6 अक्टूबर (शुक्रवार) एवं 11 अक्टूबर (बुधवार) को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 10.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

यहां रूकेगी गाड़ी

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन इस प्रकार है

गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 20 (एलएचबी) कोच रहेंगे।

Created On :   21 Sept 2023 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story