बड़ा हादसा: नूंह में भीषण सड़क हादसा, एक पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मचारियों को रौंदा, 7 की मौत 4 गंभीर घायल

नूंह में भीषण सड़क हादसा,  एक पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मचारियों को रौंदा, 7 की मौत 4 गंभीर घायल
  • हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मची
  • हादसे की भयावहता को जिसने भी देखा वह स्तब्ध रह गया
  • सफाई करने वाले 11 कर्मचारियों में 10 महिलाएं और एक पुरुष था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह जिले में आज शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन ने 6 सफाईकर्मियों को कुचल दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सफाई करने वाले 11 कर्मचारियों में 10 महिलाएं और एक पुरुष था। टक्कर की ये घटना उस दौरान हुई जब सभी सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल एक अन्य सफाईकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में कुल सात लोगों की मौत होने की खबर है। चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। अस्पताल में इलाजरत घायल 4 सफाईकर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सूचना मिलते ही एंबुलेंस, रोड सुरक्षा एजेंसी के वाहन और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। हादसे की भयावहता को जिसने भी देखा वह स्तब्ध रह गया। हादसे की भयावहता को देखते हुए घटना की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

आपको बता दें फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के नजदीक तेज स्पीड से चल रहे पिकअप वाहन ने सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को रौंदता हुआ चला गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सड़क पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई।

आपको बता दें इस एक्सप्रेसवे पर ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस प्रकार के हादसे हुए है। घने कोहरे, तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते कई बार हादसे होते रहते हैं। इस सड़क हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और एक्सप्रेसवे पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

Created On :   26 April 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story