सुविधा: Coronavirus के लिए वॉट्सऐप नंबर जारी, इस वायरस से जुड़े सभी सवालों के यहां मिलेंगे जवाब 

WhatsApp number issued for important information about Coronavirus released
सुविधा: Coronavirus के लिए वॉट्सऐप नंबर जारी, इस वायरस से जुड़े सभी सवालों के यहां मिलेंगे जवाब 
सुविधा: Coronavirus के लिए वॉट्सऐप नंबर जारी, इस वायरस से जुड़े सभी सवालों के यहां मिलेंगे जवाब 
हाईलाइट
  • अब तक 1
  • 21
  • 000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं
  • दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4
  • 300 पहुंचा
  • हैप्टिक ने कोरोना वायरस के लिए एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। इनमें भारत भी शामिल है, जहां हाल ही में कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। लोगों में कोरोना का भय देखा जा रहा है, हालांकि सरकारें इससे बचाव और इसे रोकने के निरंतर प्रयास में लगी हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कंपनी हैप्टिक ने कोरोना वायरस के लिए एक वॉट्सऐप चैटबॉट पेश किया है।

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4,300 तक जा पहुंचा है। वहीं 1,21,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को आधिकारिक तौर पर महामारी घोषित कर दिया है।  

ट्रंप और आयरलैंड के PM वराडकर ने एक दूसरे को किया नमस्ते

चैटबॉट को इस्तेमाल
केंद्र और राज्य सरकारों ने अब तक लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं। वहीं अब लोगों को इस वायरस से अवगत कराने और सही जानकारी देने के लिए कंपनी हैप्टिक ने चैटबॉट की सुविधा दी है। चैटबॉट के वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा है, "नॉवल कोरोना वायरस से जुड़े मिथ और बेसिक हाइजीन के बारे में चैटबॉट जानकारी देगा, इसे हैप्टिक ने बनाया है।"

कोरोनावायरस: कतर में एक दिन में बढ़े COVID-19 के 238 मामले

ऐसे करें इस्तेमाल
चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 9321298773 नंबर पर मेसेज करना होगा। इस नंबर पर आपको कोरोना से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाएगी। इनमें बेसिक हाइजीन स्टैंडर्ड, कोरोना वायरस के आम लक्षण और इसके बारे में मिथ शामिल हैं। इसके अलावा इस वायरस से जुड़े आपके मन में उठने वाले सवालों का समाधान भी किया जाएगा। 

Created On :   13 March 2020 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story