ऑक्सीजन विवाद में ट्विस्ट: ऑडिट कमेटी के बयान के बाद बीजेपी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं केजरीवाल!
- डॉ. गुलेरिया के बयान के बाद आया ट्विस्ट
- दिल्ली सरकार पर जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन की मांग का आरोप
- बीजेपी ने लगाए थे गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। ऑक्सीजन पर ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद से पूरी बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोपों की बौछार करती नजर आई। हालांकि इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अपना पक्ष भी रखा और दो टूक कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है। उसके बावजूद बीजेपी के हमले जारी रहे। पर अब ऑडिट कमेटी के डॉ रणदीप गुलेरिया के बयान से बाजी पलटती नजर आ रही है।
बीजेपी ने क्यों मुंह की खाई?
ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट को आधार बना कर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां तक कहा कि ये बेहद संगीन आरोप है। केजरीवाल सरकार पर आरोप लगे थे कि दिल्ली को कोरोना काल के दौरान 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी। जबकि जरूरत 1140 मीट्रिक टन की बताई यानि जरूरत से 4 गुना ज्यादा।
कैसे पलटी बाजी?
इस मामले पर एम्स के चीफ डॉ रणदीप गुलेरिया के बयान से बाजी पलटती नजर आ रही है। एनडीटीवी के हवाले से खबर है कि गुलेरिया ने फिलहाल कहा है कि अब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। गुलेरिया जो कि ऑडिट कमेटी के सदस्य भी हैं उन्होंने कहा है कि दिल्ली ने डिमांड चार गुना बढ़ाई या नहीं ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है इस पर कुछ भी कहने से पहले इंतजार करना चाहिए।
केजरीवाल ने क्या कहा?
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनों बचाव के लिए आगे आए थे। सिसोदिया ने तो दो टूक कह भी दिया था कि बीजेपी झूठ बोल रही है।
Show me the signed report of the members। This report has been prepared at BJP office and submitted by central govt in SC। We will take it up in SC https://t।co/zq23WOg1Tu
— Manish Sisodia (@msisodia) June 25, 2021
जब बीजेपी अपनी इमेज चमकाने में व्यस्त थी, तब दिल्ली सरकार दिन-रात एक करके ऑक्सीजन की व्यस्थ्या कर रही थी। जो काम केंद्र को करना चाहिए था वो हम कर रहे थे। आज बीजेपी ने झूठ बोलकर उन सभी लोगों का अपमान किया है जिन्होंने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गवां दी। #BharatiyaJhuthiParty https://t।co/PeTPGPbydJ
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 25, 2021
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BJPExposedAgain
गुलेरिया के इस बयान के बाद ये तेजी से ट्रेंड करने लगा कि बीजेपी एक्सपोस्ड अगेन और अरविंद केजरीवाल। जिसमें खुद आप पार्टी ने भी ट्विट किया।
Repeat after me
— Join AAP (@JoinAAP) June 26, 2021
| ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄ ̄|
#BJPExposedAgain
|_____________|
- (•◡•) /
- /
------
| |
¦ ¦ pic।twitter।com/LECsP0wI7f
इसके बाद ट्वीटर पर तो ट्वीट की बौछार होने लग गई।
After #BJPExposedAgain
— Siddharth Setia (@ethicalsid) June 26, 2021
AAP to BJP: pic।twitter।com/p1VB2tGgpt
Created On :   26 Jun 2021 8:05 AM GMT