जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बम होने की खबर के बाद मचा हड़कंप, इटारसी स्टेशन पर ट्रेन को खाली कराया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन के खाली करा लिया है। गौरतलब है कि रविवार को ट्रेन नंबर 19713 जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के कोच में एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें लिखा था कि ट्रेन की दो बोगियों में बम हैं। यात्रियों के बीच ये खबर आने के बाद सभी दहशत में आ गए। इटारसी स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर सघन तलाशी ली गई लेकिन अभी तक किसी भी विस्फोटक सामग्री के मिलने की सूचना नहीं है।
एक यात्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि रास्ते में ट्रेन संख्या 19713 को इटारसी जंक्शन पर रोक दिया गया है। यात्रियों ने कीमती सामान के साथ तत्काल नीचे उतरने को कहा। कुछ आतंकी इनपुट। मैं इस ट्रेन में हूं। यात्री ने आगे ट्वीट में लिखा कि प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 से सभी यात्रियों, विक्रेताओं, कर्मचारियों आदि को निकाल लिया गया है। विस्फोटकों की तलाश जारी है। इसके बाद रेलवे सेवा के ट्वविटर हैंडल से डीआरएम रेलवे को टैग कर मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।
— RailwaySeva (@RailwaySeva) July 10, 2022
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 10, 2022
यात्रियों से प्लेटफार्म भी कराया गया खाली
गौरतलब है कि इटारसी आने से पहले पर्ची देखकर रेलवे कंट्रोल को खबर दी गई। जिसके बाद दोपहर करीब 11:58 बजे इटारसी स्टेशन पर ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यहां आरपीएफ, जीआरपी ने डॉग एवं बम स्क्वॉड की मदद से पूरी ट्रेन खंगाली गई। सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए पूरी ट्रेन के यात्रियों को अन्य प्लेटफार्म पर भेजा गया है। रेलवे सुरक्षा बलों की ओर से सघन जांच जारी है। हालांकि अभी तक की जांच में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
पूरी ट्रेन खाली करने के बाद प्लेटफार्म सील कर दिया गया है। फिलहाल, किसी भी प्लेटफार्म पर ट्रेन को नहीं लिया जा रहा है। अचानक सुरक्षा कड़ी सुरक्षा को देखकर यात्री भी अचंभित दिखे। सभी अपने सामान को गाड़ी से उतार कर सुरक्षित स्थान पर जाकर रूके हैं। अभी तक रेल अधिकारियों की तरफ से मामले को लेकर कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं मिली है।
Created On :   10 July 2022 3:22 PM IST