सिब्बल ने सस्ते में खरीदी करोड़ों की जमीन, ईरानी का राहुल से सवाल

Smriti Irani has made land scam allegations against Congress leader Kapil Sibal
सिब्बल ने सस्ते में खरीदी करोड़ों की जमीन, ईरानी का राहुल से सवाल
सिब्बल ने सस्ते में खरीदी करोड़ों की जमीन, ईरानी का राहुल से सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर बड़ा आरोप लगाया है। स्मृति ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि सिब्बल ने करोड़ों की जमीन सस्ते में लिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी सवाल करते हुए पूछा कि इस पर राहुल का क्या कहना है। ईरानी ने दो पत्रिकाओं के हवाले से सिब्बल पर घोटाले का आरोप लगाया है।

ईरानी ने आरोप लगाया कि कपिल सिब्बल जब केंद्र में कानून मंत्री थे, तब उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के एक आरोपी से करोड़ों की जमीन कौड़ियों में खरीदी। स्मृति ईरानी ने एक भारतीय न्यूज वेबसाइट और एक दक्षिण अफ्रीकी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिब्बल पर आरोप लगाया। ईरानी ने दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार ने जब सिब्बल से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने उक्त कंपनी या शख्स से किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इनकार कर दिया। ईरानी ने सवाल किया कि सिब्बल को दक्षिण अफ्रीकी वेबसाइट से तथ्य छिपाने की क्या जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि सिब्बल ने एक ऐसे शख्स से बिजनस डील की जो मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी था, जो सीबीआई के एक अफसर को रिश्वत देने का आरोपी था और यूपीए की ही सरकार ने उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। ईरानी ने कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ सीबीआई रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर रही थी, उसी व्यक्ति से सिब्बल साहब और उनकी धर्मपत्नी ने ग्रैंड कैस्टिलो नाम की कंपनी का मालिकाना हक प्राप्त किया। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए ईरानी ने कहा, "सिब्बल साहब किसी आरोपी के साथ बिजनस डील करना चाहते हैं तो यह उनका निर्णय है, लेकिन क्या राहुल गांधी को यह स्वीकार्य है, ऐसा शख्स जिस पर सीबीआई अफसर को रिश्वत देने का आरोप हो, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी हो, यूपीए की ही सरकार उसके खिलाफ जांच का आदेश दी हो और उसी शख्स के साथ सिब्बल बिजनस डील करें।" 

Created On :   29 March 2018 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story