राजस्थान: जयपुर की सड़कों पर नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने कई लोगों को SUV से रौंदा, 3 की मौत 5 घायल

जयपुर की सड़कों पर नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने कई लोगों को SUV से रौंदा, 3 की मौत 5 घायल
  • नशेड़ी फैक्ट्री मालिक की करतूत, एक्शन में पुलिस
  • सड़क पर जो मिला , जो आगे आया उसे कुचलता गया
  • आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर उस दौरान हंगामा मच गया, जब नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक ने कई लोगों को कुचल दिया। अपनी तेज रफ्तार एसयूपी से सामने जो आया, वो उसे रौंधता चला गया। नशेड़ी करीब 7 किमी तक सड़क पर चलने वाले और पैदल यात्रियों को कुचलता रहा है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में तीन की मौत हो गई और करीब 5 की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने नशेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायलों में मृतिका कंवर (50), घायल धार सिंह (48), महेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका नारायण (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अविनाश पारीक (37) शामिल हैं। बाद में इनमें से ममता कंवर, अजित पारीक और अख्तर सिंह की मौत हो गई। संतोषी माता के मंदिर के पास सबसे पहले नाहरगढ़ क्षेत्र में स्कूटी को टक्कर मारी, इसके बाद बाइक को टक्कर दी, मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, इतनी ही नहीं नशेड़ी ने दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों को ठोक दिया।

घटना सोमवार रात 9:30 बजे के करीब है। पुलिस के अनुसार सबसे पहले समसामयिक सीमेंट के मालिक उस्मान खान ने असहमत रोड पर कई लोगों को टक्कर मारी। इसके बाद ये शहर की तंग सड़कों में घुस गया। स्ट्रीट संकरी होने की वजह से यह बाहर नहीं निकला और आगे की तरफ पुलिस ने उसे रोका।

Created On :   8 April 2025 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story