गोडसे को देशभक्त बताने पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, कहा- बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर आज (शुक्रवार) को लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में अपने बयान पर माफी मांगी। वहीं उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।
सांसद प्रज्ञा ने कहा कि बीते घटनाक्रम में, मेरे द्वारा की गई टिप्पणी से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहती हूं, लेकिन मैं ये भी कहना चाहती हूं कि संसद में मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मेरा कहना कुछ और था जिसे गलत रूप से प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा देश के प्रति सेवा भाव का मैं सम्मान करती हूं। मैं सदन को ध्यान दिलाना चाहती हूं कि इसी सदन के एक माननीय सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया है। प्रज्ञा ने कहा, मेरे साथ तत्कालीन सरकार द्वारा रचे गए षड़यंत्र के बावजूद कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ। जब तक कोर्ट से मुझे दोषी साबित नहीं किया जाता मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है।
BJP MP Pragya Singh Thakur in Lok Sabha: A member of the House referred to me as "terrorist". It is an attack on my dignity. No charges against me have been proven in court. pic.twitter.com/lYCAbgJvmD
— ANI (@ANI) November 29, 2019
साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि कोई आरोप सिद्ध हुए बिना, आतंकवादी बताना एक महिला के नाते, सांसद के नाते, संन्यासी के नाते मेरे सम्मान पर हमला करके मुझे अपामनित किया गया है। एक महिला होते हुए तत्कालीन सरकार के द्वारा मुझे मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
Uproar continues in the Lok Sabha after statement by BJP MP Pragya Singh Thakur over her remark, reportedly referring to Nathuram Godse as "deshbhakt" in the House. Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says "We just have one demand, we want unqualified apology" pic.twitter.com/4ijLrgbai7
— ANI (@ANI) November 29, 2019
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि सांसद ने सही तरीके से माफी नहीं मांगी है। वहीं सदन में डाउन-डाउन गोडसे के नारे भी लगे।
Created On :   29 Nov 2019 7:34 AM GMT