महाराष्ट्र में बोले PM मोदी- पहले से ज्यादा मजबूत सरकार के लिए मांगने आया हूं आशीर्वाद

PM Narendra Modi address rallies in akola, jalna and panvel in maharashtra, live update, pm modi rally live
महाराष्ट्र में बोले PM मोदी- पहले से ज्यादा मजबूत सरकार के लिए मांगने आया हूं आशीर्वाद
महाराष्ट्र में बोले PM मोदी- पहले से ज्यादा मजबूत सरकार के लिए मांगने आया हूं आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के चुनावी रण में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं हैरान हूं कि छत्रपति शिवाजी की धरती पर आजकल राजनीतिक स्वार्थ के कारण ऐसी आवाजें उठायी जा रही हैं और इनकी बेशर्मी देखिये कि ये खुलेआम कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के चुनाव से अनुच्छेद 370 का क्या लेना देना? महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर का क्या संबंध?

पीएम मोदी ने कहा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है। ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं। आप सभी ने हमेशा मुझे और महायुती के साथियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। आज मैं आपके सामने पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए, मजबूत इरादों वाली सरकार बनाने के लिए, आपके साथ मजबूती से खड़ी रहने वाली सरकार बनाने के लिए, आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। 

पीएम मोदी ने कहा, हमें गर्व है महाराष्ट्र के उन सपूतों पर जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। और आज राजनीति के स्वार्थ और अपने परिवार में डूबे हुए ये लोग ये कहने में लगे हुए हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू कश्मीर से क्या लेना देना? इन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत नहीं चाहिए। इन्हें बंटा भारत चाहिए, बिखरा भारत चाहिए, लड़ता हुआ भारत चाहिए। यही इनकी राजनीतिक चालें हैं, जो आज चौपट होती जा रही हैं। अनुच्छेद 370 हटने से आप सभी खुश हैं, लेकिन उनका चेहरा उतर गया है, उन्हें दर्द हो रहा है। जैसे पाल-पोसकर कर रखा जाने क्या चला गया। इनके द्वारा संभाल के रखी 370 देशवासियों के चरणों में न्यौछावर हो गई।

पीएम मोदी ने कहा, अकोला सहित पूरे महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर जो काम हुआ है, उसका सीधा असर यहां के औद्योगीकरण पर हुआ है। यहां के उद्योगों को आने वाले वर्षों में और ऊर्जा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है। पहले विदर्भ के नाम पर पैकेज घोषित होते थे लेकिन यहां तक पहुंचते ही नहीं थे। पहले सरकार जो पैसे भेजती थी वो बिचौलियों के जेब में जमा होते थे।अब केंद्र और महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसान को दी गई हर मदद सीधे किसानों के खातों में पहुंच रही है। गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में बिजली के कनेक्शन मिले हैं। अब तो बिजली के पंपों को सोलर पंपों में बदलने का काम शुरू हो चूका है। 2022 तक यहां के हजारों किसानों को सोलर पंप मिलने वाले हैं, जिससे सिंचाई का खर्च बहुत कम हो जायेगा।

पीएम मोदी ने कहा, बीते 5 वर्ष में बिजली के क्षेत्र में केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार ने अभूतपूर्व काम किये हैं। इसी का परिणाम है कि अब अकोला को, महाराष्ट्र को पर्याप्त बिजली मिल पा रही है। गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिले हैं। बैराज बनाने का काम हो, जलयुक्त शिवार हो, पूरी निष्ठा के साथ इस क्षेत्र का विकास हुआ है। अकोला के लोगों ने मोरना नदी को साफ करनी की जो मुहिन चलाई है वो प्रसंशनीय है। मैंने मन की बात कार्यक्रम में भी इस बात का जिक्र कर लोगों से प्रेरणा लेने की अपील की थी। 5 वर्ष पहले तक यहां सिंचाई और पानी के नाम पर क्या क्या खेल होते थे, उनसे आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। कांग्रेस और राष्ट्रवादी (NCP) की भ्रष्टवादी युति ने महाराष्ट्र को दशकों पीछे धकेल दिया था।

पीएम मोदी ने कहा, बीते 5 वर्ष में गरीबों के सशक्तिकरण से सशक्त परिवार, सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में हम जुटे हैं। उज्ज्वला योजना से लेकर आवास योजना तक, आयुष्मान योजना से लेकर मुद्रा योजना का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इसलिए पिछले कुछ दिनों से इन्होंने जांच एजेंसियों को बदनाम करना, केंद्र सरकार को बदनाम करना शुरु कर दिया था। लेकिन वक्त बदल चुका है। हर कारनामें का जवाब देश लेकर रहेगा। याद कीजिये एक समय था जब आए दिन यहां बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था। उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया। आज उन लोगों से ये देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गए। महाराष्ट्र का कोई जिला ऐसा नहीं होगा जहां से गए वीर सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर की शांति के लिए त्याग नहीं किया होगा। महाराष्ट्र के वीर जवान के दिल में यही बात रही होगी कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती से आया हूं, मैं देश पर आंच भी नहीं आने दूंगा।

 

 

21 अक्टूबर को चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होंगे। वहीं मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। राज्य की 288 सीटों में से भाजपा 150, शिवसेना 124 और सहयोगी दल 14 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। 

2014 भाजपा ने मारी बाजी
वर्ष 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 122 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। कांग्रेस 42 और शरद पवार की एनसीपी को महज 41 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा। 

बीजेपी ने किया बुलेट ट्रेन का वादा
महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन के साथ उतरी शिवसेना और भाजपा ने अपना अलग-अलग घोषणापत्र जारी किया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को "संकल्प" पत्र नाम दिया है। मैनिफेस्टों में मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन शुरू करने का और राज्य को अगले पांच सालों में सूखा मुक्त करने का वादा किया है।


 

 

Created On :   16 Oct 2019 8:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story