‘पीओके’ में पाक सेना और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
डिजिटल डेस्क, रावलकोट। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नईम बट्ट को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन जारी है। इस साल 16 मार्च को पुलिस की गोलीबारी में नईम बट्ट की मौत हो गई थी, जिसके बाद रियासत के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोग सड़कों पर उतर आए।
जम्मू कश्मीर नेशनल अवामी पार्टी (जेकेएनएपी), जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य रावलकोट शहर में डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और लगातार पाकिस्तानी पुलिस और सेना के जुल्मों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इन लोगों की मांग है कि डिप्टी कमिश्नर को तत्काल निलंबित किया जाए और नईम की हत्या में शामिल अपराधियों को सजा दी जाए।
गौरतलब है कि सीमा पर गोलीबारी से पीड़ित हजारों लोग जेकेएलएफ के बुलाने पर 16 मार्च को पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों के साथ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए फायरिंग कर दी। इसी दौरान जेकेएलएफ के एक कार्यकर्ता नईम बट को भी पुलिस ने गोली मार दी। घायल नईम बट्ट की अस्पताल में मौत हो गई थी।
कश्मीरी कार्यकर्ताओं ने नईम को इंसाफ दिलाने और पाकिस्तानी सेना और पुलिस की क्रूरता के खिलाफ जस्टिस फॉर नईम अभियान चलाया है जिसे सोशल मीडीया पर भारी समर्थन मिल रहा है।
Created On :   26 April 2018 11:32 AM IST