हरियाणा: आज चुनावी दंगल में उतरेंगे PM मोदी, बल्लभगढ़ में विपक्ष पर करेंगे प्रहार
डिजिटल डेस्क,फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरेंगे। पीएम मोदी यहां फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा के इस दंगल में पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी होंगे। अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने उतरे ये स्टार प्रचारक चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं अन्य पार्टियां भी जीत के इरादे से मैदान में उतर चुकी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर 2019 को फरीदाबाद, हरियाणा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
— BJP (@BJP4India) October 13, 2019
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/E963AcciYr
प्रचार की जबरदस्त शुरूआत
पीएम मोदी ने रविवार को अपने प्रचार अभियान की जबरदस्त शुरूआत की। उन्होंने महाराष्ट्र में दो चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं अब सोमवार को हरियाणा में कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे। हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में कुल चार सभाएं करेंगे। बल्लभगढ़ के अलावा थानेसर, दादरी में 15 और हिसार में 18 अक्टूबर को सभा करेंगे।
शाह ने भी संभाली कमान
पीएम मोदी के अलावा भाजपा उम्मीदवारों के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को तीन जनसभाएं करेंगे। शाह की फतेहाबाद, सिरसा और हिसार में जनसभाएं हैं।
Created On :   14 Oct 2019 11:04 AM IST