मौसम अपडेट: दो दिनों में फिर बदलेगा एमपी के मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- एमपी के मौसम का फिर बदलेगा हाल
- पश्चिमी विक्षोभ होने वाला है एक्टिव
- गरज और चमक के साथ देखने को मिल सकती है हल्की बारिश
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं। बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के करीब 40 जिलों में हीटवेव के आसार देखने को मिलेंगे। इसके बाद शुक्रवार को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के साथ-साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होेने के आसार हैं।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने के चलते 11 और 12 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
कहां पर लू का अलर्ट?
बता दें, 9 अप्रैल को प्रदेश के कई सारे जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें सतना, सागर, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, नर्मदापुरम, रायसेन, छतरपुर, मालवा, पन्ना, जबलपुर, छिंदवाड़ा के साथ कई अन्य जिले भी शामिल हैं। वहीं, 10 अप्रैल को भी उज्जैन, जबलपुर, मंडला, नीमच, धार, मंदसौर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का अलर्ट कहां-कहां जारी?
बात करें बारिश की तो, 11 अप्रैल से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। इसके चलते ही 11 अप्रैल से प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है, जिसमें इंदौर, ग्वालियर, अशोकनगर, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया शामिल हैं। वहीं, कुछ जगहों पर हीटवेव चलने की संभावना है, जिसमें निवाड़ी और टीकमगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा 12 अप्रैल को भी प्रदेश में चमक और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।
Created On :   9 April 2025 1:59 PM IST