वक्फ कानून पर झड़प: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, वक्फ कानून को लेकर आपस में भिड़े विधायक, हाथापाई का वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, वक्फ कानून को लेकर आपस में भिड़े विधायक, हाथापाई का वीडियो वायरल
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
  • विधायकों के बीच हाथापाई
  • वक्फ कानून को लेकर झड़प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामे का दौर जारी है। बुधवार (9 अप्रैल) को वक्फ संशोधन कानून को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इसी के साथ आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक और बीजेपी के बीच जबरदस्त बहस हुई। मेहराज मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने का भी आरोप लगाया। माहौल को देखते हुए सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

आप विधायक मेहराज मलिक का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने वाहिद पारा पर बीजेपी के साथ मिलने का इल्जाम लगाया। मेहरज मलिक ने कहा, वह सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आए थे और आज बीजेपी के विधायकों ने गुंडागर्दी की।

मेहराज मलिक ने कहा कि मैं विधायक हूं। अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो। सदन के अंदर हंगाम हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा। मैं लीडर हूं तो बोलूंगा। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा। मुझ पर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए। अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो। पुलिस मिली हुई है।

बीजेपी विधायक ने दिया जवाब

इसके बाद भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज मलिक को जवाब दिया। उन्होंने कहा- उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदू तिलक लगाने का पाप करता है। हम उन्हें जवाब देंगे।

Created On :   9 April 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story