वक्फ कानून पर झड़प: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी बवाल, वक्फ कानून को लेकर आपस में भिड़े विधायक, हाथापाई का वीडियो वायरल

- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
- विधायकों के बीच हाथापाई
- वक्फ कानून को लेकर झड़प
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामे का दौर जारी है। बुधवार (9 अप्रैल) को वक्फ संशोधन कानून को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इसी के साथ आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक और बीजेपी के बीच जबरदस्त बहस हुई। मेहराज मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने का भी आरोप लगाया। माहौल को देखते हुए सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प हुई।वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। pic.twitter.com/HLg2KxcgUh— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
आप विधायक मेहराज मलिक का बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने वाहिद पारा पर बीजेपी के साथ मिलने का इल्जाम लगाया। मेहरज मलिक ने कहा, वह सदन में पहली बार कुर्ता पजामा पहनकर शरीफ बनकर आए थे और आज बीजेपी के विधायकों ने गुंडागर्दी की।
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में AAP विधायक मेहराज मलिक की भाजपा विधायकों के साथ तीखी बहस हुई। pic.twitter.com/OKJfOtoFUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
मेहराज मलिक ने कहा कि मैं विधायक हूं। अगर माफिया अंदर है तो बाहर क्या हालत होगी। मजाक बंद करो। सदन के अंदर हंगाम हो रहा है और एसएसपी ऐसे बात करेगा। मैं लीडर हूं तो बोलूंगा। मेरे खिलाफ ऐसे बात करेगा। मुझ पर हमला हुआ और आप कह रहे हो कि यहां क्यों आए। अरे शर्म करो, आप उनके विधायकों को समर्थन कर रहे हो। पुलिस मिली हुई है।
#WATCH | Jammu: AAP MLA Mehraaj Malik gets into a heated argument with PDP MLA Waheed Para inside the J&K legislative assembly. pic.twitter.com/O5AX1MO7ff
— ANI (@ANI) April 9, 2025
बीजेपी विधायक ने दिया जवाब
इसके बाद भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज मलिक को जवाब दिया। उन्होंने कहा- उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदू तिलक लगाने का पाप करता है। हम उन्हें जवाब देंगे।
Created On :   9 April 2025 12:23 PM IST