हंगामे के बाद प्रतिक्रिया: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे के बाद भड़के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार, बीजेपी पर लगाए कई आरोप, कहा- सिर्फ तमाशा करते हैं

- सुरिंदर कुमार ने बीजेपी को घेरा
- कहा- लोगों से नहीं करते प्यार
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुई मारपीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार (9 अप्रैल) को वक्फ कानून को लेकर जमकर हिंगामा हुआ। इसी मुद्दे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राजनीति कर रही है। वह सिर्फ बखेड़ा खड़ा कर रही है। भाजपा को जनता से प्यार नहीं है।
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जोरदार बवाल मच गया। वहीं, आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी के वहीद पारा पर बीजेपी के साथ मिलने का इल्जाम लगाया।
बीजेपी पर कड़ा प्रहार
सुरिंदर कुमार ने कहा कि बदकिस्मती है कि भाजपा के लोग सदन में सिर्फ हंगामा खड़ा करते हैं। मैं नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा से पूछना चाहता हूं कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर आए थे, तो क्या उन्होंने गृह मंत्री से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले लोगों की सैलरी बढ़ाने की बात की? पिछले 10 साल में लोगों से संबंधित मुद्दों पर एक बार भी बात नहीं की गई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उन्होंने (बीजेपी) सिर्फ तमाशा खड़ा करने की कोशिश की, उन्हें जनता से कोई प्यार नहीं है।
वक्फ कानून को लेकर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?
डिप्टी सीएम ने कहा कि वक्फ कानून पर स्पीकर बयान दे चुके हैं। भाजपा पूरे देश को गुमराह करने की बात कर रही है। चाहे वह हाउस के अंदर हो या फिर हाउस के बाहर, भाजपा ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के किसी भी मुद्दे की बात नहीं की है। अब वे इस मुद्दे को लाकर पूरे मुल्क में राजनीति करना चाहती हैं।
Created On :   9 April 2025 2:14 PM IST