बापू को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर MP BJP मीडिया प्रभारी निलंबित

Madhya Pradesh BJPs media in-charge Anil Saumitra was suspended from the party
बापू को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर MP BJP मीडिया प्रभारी निलंबित
बापू को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर MP BJP मीडिया प्रभारी निलंबित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया संपर्क प्रमुख अनिल सौमित्र को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल अनिल सौमित्र ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा था। जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया है। साथ ही सौमित्र से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। 

इससे पहले बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अनंतकुमार हेगड़े और एमपी के मीडिया संयोजक नलिन कतील को नोटिस दिया है। वहीं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर टिप्पणी की है। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि वह साध्वी प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सभी बयान गलत हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी या गोडसे के बारे में बयानबाजी गलत है। मैं साध्वी को मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। 

Created On :   17 May 2019 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story