मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, CM को लेकर सस्पेंस बरकरार

मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, CM को लेकर सस्पेंस बरकरार
हाईलाइट
  • कांग्रेस के हाथ आई 114 सीटें
  • बीजेपी के हिस्से आई 109 सीटें
  • भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज
  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मायावती का समर्थन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बसपा-सपा का समर्थन मिलने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन सीएम के चेहरे का लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। आज (बुधवार) दोपहर 4 बजे कांग्रेस कार्यालय में होने वाली कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिए विधायक भोपाल पहुंच रहे है।हांलाकि पार्टी के दिग्गज नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान सीएम का निर्णय करेगी। राहुल गांधी भी मंगलवार रात प्रेस कांफ्रेस में कह ये बात चुके हैं कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए आसानी से नाम फाइनल कर लिया जाएगा। 

इससे पहले मध्य प्रदेश में 24 घंटे से ज्यादा चली मतगणना के बाद किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। लेकिन सुबह तक बसपा-सपा ने कांग्रेस का समर्थन दे दिया। मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। एमपी में कांग्रेस गठबंधन के साथ पहली बार सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना बुधवार सुबह 8.15 बजे तक चली। चुनावी नतीजों में कांग्रेस के हिस्से 114 सीटें आईं थी। जबकि बीजेपी को 109 सीटों के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलने के बाद कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज (बुधवार) को नव निर्वाचित विधायकों के साथ अहम बैठक करेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे। सरकार बनाने के लिए चल रहे चुनावी मंथन के बीच देर रात 3 बजे कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के पास पर्याप्त बहुमत होने का दावा किया था। बता दें कि यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा सपा 1, बसपा 2 और अन्य के खाते में 4 सीटें जीती हैं। 

 

कांग्रेस में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस
मध्य प्रदेश में बीजेपी को कड़ा मुक़ाबला दे रही कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से ही उत्साहित दिखे। भोपाल में पार्टी कार्यकर्ता सुबह से रात तक बैनर, पोस्टर लगाकर और झंडे लहराकर खुशी जाहिर करते रहे। इन बैनर और पोस्टरों के जरिए समर्थक मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर अपने नेताओं के पक्ष में माहौल बनाने में भी जुटे हैं। हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि सीएम का चेहरा कौन होगा? लेकिन शुरू से ही सिंधिया और कमलनाथ को सीएम पद का प्रमुख दावेदार बताया जा रहा है। कमलनाथ का पलड़ा भारी है और हो सकता है कि वो इस दावेदारी में सिंधिया को मात दे दें। हाल ही में कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा था कि इसका फैसला जीत के बाद ही होगा।

बीजेपी के खेमे में निराशा
2013 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 165 सीटें मिली थी। जबकि कांग्रेस को 58, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 4 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती थी। जबकि इस बार समीकरण पूरी तरह से पलट गए। शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही थी, लेकिन शाम होते होते कांग्रेस ने अच्छी खासी लीड बना ली और बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच गई। बता दें कि पिछले 15 सालों से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।

शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे

  • मुरैना से कांग्रेस के रघुराज सिंह ने बीजेपी के रुस्तम सिंह को 20,849 वोट से हराया
  • हाट पिपल्या से कांग्रेस के मनोज नरायण सिंह चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को 13,519 वोट से हराया
  • बुरहानपुर में निर्दलीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह नवल ने बीजेपी की अर्चना चिटनिस को 5,120 वोट से हराया
  • सिलवानी से बीजेपी के रामपाल सिंह ने कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को करीब 7000 वोट से हराया
  • गोहद में कांग्रेस के रणवीर जाटव ने बीजेपी के लालसिंह आर्य को करीब 24000 वोट से हराया
  • मलहरा से कांग्रेस के कुंवर प्रद्युम्न ने बीजेपी के ललिता यादव को करीब 16000 वोट से हराया 
  • शाहपुरा से कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी ने बीजेपी के ओमप्रकाश धुर्वे को करीब 34 हजार वोट से हराया
  • सेंधवा से ग्यार्सिलाल रावत ने अंतर सिंह आर्य को करीब 16 हजार वोट से हराया
  • ग्वालियर से प्रधुमन सिंह तोमर ने बीजेपी के जय भान सिंह पवैया को करीब 21000 वोट से हराया
  • भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस के पीसी शर्मा ने बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता को करीब 7000 वोट से हराया
  • मनावर से कांग्रेस के डॉ हीरालाल यादव ने बीजेपी के रंजना बघेल को करीब 40000 वोट से हराया

कांग्रेस के ये दिग्गज हारे चुनाव

  • चुरहट से अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम दिवंगत अजुर्न सिंह के बेटे हैं— 6,402 वोट से हारे, बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने हराया
  • भोजपुर से सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री 29,486 वोटों से हारे , बीजेपी के सुरेंद्र पटवा ने हराया
  • नरयावली से सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष 8,900 वोटों से हारे, बीजेपी के इंजी. प्रदीप लरिया
  • अमरपाटन से डॉ राजेंद्र सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष 3,747 वोटों से हारे, बीजेपी के रामखेलावन पटेल ने हराया
  • होशंगाबाद से सरताज सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री 15,217 वोटों से हारे, बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने हराया
  • पवई से मुकेश नायक पूर्व मंत्री 23,680 वोटों से हारे, बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने हराया

Created On :   11 Dec 2018 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story