भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

Interpol has issued notice against nirav modi brother nehal in money laundering case
भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
हाईलाइट
  • ईडी ने नोटिस जारी करने की अपील की थी
  • नीरव मोदी के भाई नेहल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
  • नेहल के अमेरिका में होने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरपोल ने भगोड़े नीरव मोदी के भाई नेहल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। नेहल पर आरोप है कि उसने अपने भाई नीरव की मनी लॉन्ड्रिंग और सबूत मिटाने में मदद की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहल के अमेरिका में होने की आशंका है। नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस  जारी हो चुका है। 

 

प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल से अनुरोध किया था कि नीरव मोदी के मददगार नेहल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फरार होने वालों में नीरव मोदी ही नहीं, बल्की उनका भाई नेहल और गीतांजली ग्रुप प्रमोटर मेहुल चौकसी भी शामिल है। मेहुल पिछले साल, जबकि नेहल कुछ हफ्ते पहले फरार हुआ था। 

बता दें रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल जारी करता है। इंटरपोल इसे जब जारी करता है जब कोई सदस्य देश उससे किसी के खिलाफ जारी करने को कहता है। रेड कॉर्नर नोटिस इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरेंट नही होता क्योंकि अरेस्ट वॉरेंट जारी करने का हक देश को होता है। इसे ग्लोबल अरेस्ट वॉरेट माना जाता है। 
 

Created On :   13 Sept 2019 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story