मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया विभाग में धमाका, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, पूरे इलाके को किया गया सील
- घटना के बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस खुफिया विभाग हेडक्वार्टर के सामने धमाके की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि सेक्टर-77,एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया विभाग बिल्डिंग पर रॉकेट जैसी कोई चीज गिरी है। घटना के बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दिया गया है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक पंजाब पुलिस को शाम को करीब 7 बजकर 45 मिनट पर एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली थी। हालांकि किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।
घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर जांच किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के खुफिया बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड फेंका गया था। वायरल हुई तस्वीरों के अनुसार तीसरी मंजिल में विस्फोट होने के बाद खिड़कियां चकनाचूर हो गई। खबर है कि धमाका इतना तेज था कि दूर तक लोगों ने सुना है। पुलिस खुफिया मुख्यालय पर इस तरह का हमला बड़ी इंटेलिजेंस चूक पर सवाल खड़ा कर रहा है।
— ANI (@ANI) May 9, 2022
कैप्टन अमरिंदर ने किया ट्वीट
मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो की बिल्डिंग में धमाका होने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन ने अमरिंदर सिंह ट्वीट कर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मोहाली में खुफिया मुख्यालय में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। कैप्टन ने कहा कि हमारे पुलिस बल पर हमला बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाया जाए।
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 9, 2022
इंटेलिजेंस बिल्डिंग की लाइट्स हुई बंद
इंटेलिजेंस बिल्डिंग में विस्फोट के बाद जांच के लिए अधिकारियों की टीम पहुंच चुकी है। इलाके में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच दफ्तर की बिल्डिंग की लाइट बंद करते हुए देखा गया है। अक्सर ऐसी घटना के बाद लाइट ऑन कर दी जाती है। जिससे उजाला हो जाए। लेकिन यहां पर धमाके के बाद इंटेलिजेंस बिल्डिंग की लाइट ऑफ करते हुए देखा गया है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को घेर रखा है।
फोटो क्रेडिट- एएनआई
Created On :   9 May 2022 11:38 PM IST