अदालत ने आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले 5 दिनों तक बढ़ाई

Court extends police custody of accused Aftab Poonawalla for next 5 days
अदालत ने आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले 5 दिनों तक बढ़ाई
श्रद्धा मर्डर केस अदालत ने आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले 5 दिनों तक बढ़ाई
हाईलाइट
  • रोज नए नए खुलासे

डिजिटल डेस्क भोपाल।  दिल्ली की अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है

श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है। अदालत ने आरोपी आफताब के नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति मांगने वाली पुलिस की अर्जी भी मंजूर कर ली है। 

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब को आज 17 नवंबर को साकेत कोर्ट में पेश करेगी।  साकेत कोर्ट ने गिरफ्तारी के बाद आफताब को  पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। आज उसकी हिरासत  खत्म हो रही है। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से आफताब का नार्कों टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी। पुलिस को घुमा फिरा कर जवाब देने के चलते पुलिस ने यह कदम उठाया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी श्रद्धा के मोबाइल और वारदात मे इस्तेमाल हाथियार को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है।

पुलिस आज कोर्ट में एक बार फिर आफताब के रिमांड लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वारदात मे इस्तेमाल हाथियार , श्रद्धा का फोन , वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और अन्य चीजे बरामद करने के लिए उसकी रिमांड की जरुरत है । पुलिस इस मामले में रोज नए – नए खुलासे कर रही है ।

 जांच के दौरान पुलिस को आफताब के दिल्ली वाले फ्लैट के किचन में खून के धब्बे मिले है, जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, ताकि खून के धब्बों से संंबंधित जानकारी मालूम हो सकें। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि जिस फ्रिज में श्रद्धा के शव को रखा गया। आरोपी ने उसे रसायनों से क्लीन कर दिया गया था।  हालांकि आफताब ने इस वारदात को 6 महीने पहले अंजाम दिया था। वारदात को इतना लंबा समय बीत जाने के बाद के चलते घटना से संबंधित फोटोज मिलना संभव नही है। पुलिस फिर भी सबूतों की खोज में जुटी हुई  है। 

Created On :   17 Nov 2022 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story