JNU Violence: दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल,वॉट्सएप और गूगल को भेजा नोटिस, हिंसा का डेटा रखना होगा सुरक्षित

Delhi high court issues notice to apple whatsapp google to preserve data related to jnu violence
JNU Violence: दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल,वॉट्सएप और गूगल को भेजा नोटिस, हिंसा का डेटा रखना होगा सुरक्षित
JNU Violence: दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल,वॉट्सएप और गूगल को भेजा नोटिस, हिंसा का डेटा रखना होगा सुरक्षित
हाईलाइट
  • जेएनयू हिंसा पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
  • तीन प्रोफेसर ने याचिका दाखिल की थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल, वॉट्सएप और गूगल को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नोटिस जारी कर पांच जनवरी को हिंसा से संबंधित प्रासंगिक डेटा को सुरक्षित करने को कहा है। बता दें कि जेएन्यू के तीन शिक्षकों ने डेटा सुरक्षित करने की मांग की थी। 

दिल्ली हाईकोर्ट में आज तीनों प्रोफेसरों की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि विश्वविद्लायल प्रशासन को पत्र लिखकर सीसीटीवी फुटेज की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। 

गौरतलब हैं कि कोर्ट में याचिका प्रोफेसर अमीत परमेश्वरन, अतुल सूद और विनायक शुल्का ने दाखिल की थी। जिसमें हाईकोर्ट से दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को जरूरी आदेश देने को कहा है। याचिका में कुछ वॉट्सएप ग्रुप के नाम का जिक्र है। जिनमें यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट, फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस शामिल हैं। 

 

 

Created On :   13 Jan 2020 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story