कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 यूपी - 3 एमपी और 6 नाम हरियाणा से

Congress releases list of 18 candidates of Haryana, MP and UP
कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 यूपी - 3 एमपी और 6 नाम हरियाणा से
कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, 9 यूपी - 3 एमपी और 6 नाम हरियाणा से
हाईलाइट
  • ग्वालियर से कांग्रेस ने अशोक सिंह को दिया टिकट
  • बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले देवाशीष को भिंड से टिकट
  • हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा को मिला टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 18 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 9 नाम उत्तर प्रदेश, 3 नाम मध्य प्रदेश तो 6 नाम हरियाणा के उम्मीदवारों के हैं। कांग्रेस ने मप्र के भिंड से देवाशीष जरारिया, ग्वालियर से अशोक सिंह और धार से दिनेश गिरवाल को टिकट दिया है।

पढिए... किसे-कहां से मिला टिकट ?


 

Created On :   13 April 2019 2:33 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story