तेलंगाना में बोले राहुल, '24 घंटे में 27 हजार युवाओं से रोजगार छीनते हैं पीएम'
- नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है।
- पीएम मोदी और टीआरएस पर साधा निशाना।
- राहुल गांधी ने तेलंगाना के जहीराबाद में रैली को संबोधित किया।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और राज्य में सत्ताधारी दल टीआरएस पर जमकर निशाना साधा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, क्या आपके मुख्यमंत्री ने कभी राफेल का मुद्दा उठाया। क्या उन्होंने कभी कहा "चौकीदार चोर है"? यह एक पार्टनरशिप है। टीआरएस और उनके सांसद पीएम मोदी की मदद कर रहे। राहुल ने कहा, पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है, न कि टीआरएस।
LIVE: CP @RahulGandhi addresses public meeting in Zaheerabad, Telangana. #TelanganaProgressWithCongress https://t.co/eHqAVdSdtM
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
LIVE: CP @RahulGandhi addresses public meeting in Wanaparthy, Telangana. #TelanganaProgressWithCongress https://t.co/eTn5ysojYv
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने और लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, अगर यूपीए सत्ता में आती है तो वह जीडीपी का छह फीसदी शिक्षा पर खर्च करेगी। अगर आप टीआरएस को वोट देते हैं तो इसका मतलब है कि आप नरेंद्र मोदी और आरएसएस को वोट दे रहे हैं। टीआरएस और बीजेपी के बीच साझेदारी है, रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथों में है।
Congress President Rahul Gandhi in Zaheerabad, Telangana: Did your CM ever raise the Rafale issue? Did he ever say "chowkidar chor hai"? It"s a partnership, TRS their MPs help Narendra Modi. Fight is against Modi BJP, only Congress is fighting, not TRS, whole country knows. pic.twitter.com/eP5yMh0Ypl
— ANI (@ANI) April 1, 2019
राहुल ने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी 24 घंटे में 27 हजार हिंदुस्तानी युवाओं से रोजगार छीनते हैं, जबकि चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है।
Narendra Modi does only 2 things as Prime Minister- serves a handful of rich businessmen and spreads hatred in the country: CP @RahulGandhi #TelanganaProgressWithCongress pic.twitter.com/2UL6tesbFR
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
Created On :   1 April 2019 1:35 PM IST