दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए वैरिएंट के केस, हालात बने चिंताजनक, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुलाई बैठक

दिल्ली  में  फिर बढ़ने लगे कोरोना के  नए वैरिएंट  के केस, हालात बने चिंताजनक, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुलाई बैठक
कोरोना महामारी दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के नए वैरिएंट के केस, हालात बने चिंताजनक, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुलाई बैठक
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना की फिर दस्तक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में ऑमिक्रोन वेैरिएंट  के नए स्ट्रेन के मामले बढते हुए देखने को मिल रहे है। कोरोना संक्रमण के मामले दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी में रफ्तार पकड़ते कोरोना मामलों से बने  चिंताजनक हालातों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज अहम  बैठक बुलाई। इस बैठक में  एक बार फिर दिल्ली में मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है।  मास्क न पहनने पर पांच सौ जुर्माना लगाने की बात कही गई। 

                           

राजधानी में कोविड-19 के नए केस

मंगलवार -632 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले सोमवार को  कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए थे. हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी गई. सोमवार को जहां सकारात्मकता दर 7% थी तो वहीं मंलवार को यह 4.42% रही।

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ कई अन्य अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। 

 

 

 

Created On :   20 April 2022 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story