अतीक अहमद के वकील की गली में फेंका गया बम, दहशत में स्थानीय लोग, पुलिस ने बताई घटना की हकीकत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद की हत्या के दो दिन बीत चुके हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रयागराज के कटरा गोबर गली में एक देसी बम फेंका गया है। जानकारी के मुताबिक, इस गली में माफिया अतीक अहमद का वकील रहता है। फिलहाल बम से किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई है।
लेकिन जब बम फेंका गया, तब आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटनास्थल पर तुरंत कर्नलगंज थाना पुलिस पहुंची। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि यह बम दहशत फैलाने की उद्देश्य से फेंका गया है। घटना की ताजा तस्वीर सामने आई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बम धमाके के बाद पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया।
मामले की जांच जारी- पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
अब इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज का एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि थाना कर्नलगंज क्षेत्र कटरा के गोबर वाली गली में बम चलने की सूचना मिली है। मौके पर थाना कर्नलगंज पुलिस पहुंच चुकी है। अभी तक के जांच में पाया गया है कि यहां दो पक्षों द्वारा आपसी विवाद हुआ है और यहां पर बम फेंकने की घटना भी हुई है। घटनास्थल पर कोई हताहत नहीं है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है। लेकिन अफवाह फैल गई कि हमला अतीक के वकील दयाशंकर मिश्र के घर के ऊपर हुआ है। यह सूचना पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) April 18, 2023
वहीं, अब इस मामले में माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर का भी एक बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके घर के पास तीन बम फेंके गए हैं। कुछ लोग मुझे डराने कोशिश कर रहे हैं। इस मामले के पीछे गहरी साजिश है।
Created On :   18 April 2023 4:09 PM IST