बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून दौरा रद्द, 10 जुलाई को होना था कार्यक्रम

BJP President JP Naddas visit to Dehradun canceled, program was to be held on July 10
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून दौरा रद्द, 10 जुलाई को होना था कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून दौरा रद्द, 10 जुलाई को होना था कार्यक्रम
हाईलाइट
  • जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा रद्द

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गईं हैं, आज शाम तक मंत्रीमंडल विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा का देहरादून दौरा भी टल गया है। बताया जा रहा है वह 10 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जा रहे थे। इस दौरान उन्हें प्रदेश संगठन की बैठकों में हिस्सा लेना था। लेकिन जेपी नड्डा की व्यवस्थाओं के चलते यह दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है।

बता दें, इस बात की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मीडिया को दी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी लगभग कर ली गई थी। लेकिन तय कार्यक्रम के दौरान उनकी व्यस्तता के चलते दौरा स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में देहरादून आ सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय दौरे में मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का  कार्यक्रम रखा गया था। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कुछ बैठकें वर्चुअल रखी गई थी।

Created On :   7 July 2021 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story