पाकिस्तानी हुस्न के जाल में फंसा भारतीय सेना का जवान, हनी ट्रैप में फंसकर सौंप दी सेना की खुफिया जानकारी, ऐसे हुआ खुलासा
- जवान प्रदीप कुमार ने व्हाट्सएप के जरिए जासूस महिला को गोपनीय दस्तावेज भेजे
- महिला जासूस ने फेसबुक पर चदम के नाम से फेक आईडी बना रखी थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी जासूस महिला को सेना की खुफिया जानकारी देने के आरोप में सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। सेना के जवान पर आरोप है कि वह हनी ट्रैप में फंसकर सेना के गोपनीय दस्तावेज को आईएसआई के लिए काम कर रही महिला के साथ लीक करता था। आरोपी जवान प्रदीप कुमार को 21 मई को राजस्थान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
24 साल के प्रदीप कुमार पर पाकिस्तानी महिला जासूस को सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज को सौंपने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार राजस्थान के जोधपुर में पोस्टिंग के दौरान फेसबुक पर पाकिस्तानी महिला जासूस से दोस्ती की। बताया जा रहा है कि महिला ने फेसबुक पर चदम के नाम से फेक आईडी बना रखी थी। पाक महिला जासूस ने प्रदीप को बताया था कि वह मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है तथा बेंगलुरू के एक कंपनी में जॉब करती है।
जानें जवान के कारनामे
प्रदीप कुमार महिला से फेसबुक तक ही नहीं सीमित रहा। वह कई महीनों की दोस्ती के बाद शादी के बहाने दिल्ली आया और वहीं उसने सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज सौंपे। बताया जा रहा कि प्रदीप ने आईएसआई के लिए काम करने वाली महिला को सैन्य और रणनीति से जुड़ी गोपनीय जानकारी और तस्वीरें भी भेजी। पुलिस के मुताबिक प्रदीप और महिला जासूस पिछले छह माह से व्हाट्सएप चैट के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में थे।
व्हाट्सएप के जरिए भेजे गोपनीय दस्तावेज
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि सेना के जवान प्रदीप कुमार ने व्हाट्सएप के जरिए पाक जासूस महिला को कई गोपनीय दस्तावेज भेजे। जिससे यूनिट के बाकी सैनिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। आरोप है कि प्रदीप की एक और महिला मित्र भी इस अपराध में संलिप्त थी। गौरतलब है कि प्रदीप कुमार को राजस्थान पुलिस ने 18 मई को जासूसी के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और शनिवार 21 मई को अरेस्ट कर लिया गया था।
Created On :   21 May 2022 8:28 PM IST