FY 2024-25: दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के मंत्रालय को मिला सबसे ज्यादा बजट, जानिए अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को क्या मिला?
- परिवहन मंत्रालय के लिए 544128 करोड़ रुपये आवंटित
- रक्षा मंत्रालय को 454773 करोड़ रुपये आवंटित
- खट्टर और शिवराज के मंत्रालय पर सरकार ने किया फोकस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश कर दिया है। सीतारमण ने सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। सीतारमण के मुताबिक, इस बार के बजट में किसान, युवा, गरीब और महिलाओं पर फोकस किया गया है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी केंद्र सरकार की ओर मंत्रालय के लिए पैसे को आवंटित किया गया है। आइए जानते हैं कि मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए किस मंत्रालय को कितने पैसे आवंटित किए हैं। साथ ही, हम इस बजट से यह भी जानेंगे कि मोदी सरकार आने वाले भविष्य के लिए क्या विजन तैयार कर रही है? साथ ही, मोदी सरकार किस सेक्टर पर ज्यादा जोर दे रही है?
परिवहन पर सरकार ने क्यों लुटाए सबसे ज्यादा पैसे?
इस बार के बजट में भी मोदी सरकार ने परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है। मोदी सरकार की कोशिश देश में इन्फ्रास्टचर को ठीक करने की है। इसके जरिए सरकार देश में निवेश का बढ़ाना चाहती है। साथ ही, व्यापार करने वाले लोगों और आम नागिरकों को बेहतर कनेक्टिविटी देना चाहती है। बता दें कि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी के पास है। बजट में इस बार भी मोदी सरकार ने परिवहन मंत्रालय के लिए 544128 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
रक्षा पर भी सरकार का जोर
वहीं, इस बार के बजट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसा रक्षा मंत्रालय को मिला है। मोदी सरकार की कोशिश देश की सीमा को सुरक्षित और सशक्त बनाने की है। जिसके चलते सरकार हर साल रक्षा को लेकर खूब सारा पैसा खर्च करती है। सरकार को रक्षा में ज्यादा निवेश इसलिए भी करना पड़ता है कि क्योंकि, भारत के दो पड़ोसी देश (पाकिस्तान और चीन) काफी खतरनाक हैं। जो कि हमेशा विस्तारवादी नीति के तहत काम करता है। इस बार के बजट में सरकार ने रक्षा मंत्रालय को 454773 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह मंत्रालय राजनाथ सिंह के पास है।
शिवराज और शाह के मंत्रालय पर भी सरकार का फोकस
मोदी सरकार ने अमित शाह के गृह मंत्रालय के लिए 150983 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं, शिवराज चौहान के कृषि मंत्रालय के लिए बजट में 151851 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के पास एक और मंत्रालय है। जिसका नाम ग्रामिण विकास मंत्रालय है। वित्त मंत्री की ओर से ग्रामीण विकास के लिए 265808 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी मोदी 3.0 में होगा काम
जेपी नड्डा के हेल्थ मिनिस्ट्री के लिए मोदी सरकार ने 89287 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय इस वक्त काफी चर्चा में है। सरकार ने इस बार धर्मेंद्र प्रधान के शिक्षा मंत्रालय के लिए 125638 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही, एस जयशंकर के विदेश मंत्रालय के लिए 22155 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
ऊर्जा और शहरी विकास पर बल
शहरी विकास मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर के पास है। इस बार के बजट में सरकार ने इन दोनों मंत्रालय पर भी खूब पैसे लुटाए हैं। शहरी विकास के लिए बजट में 82577 करोड़ रुपये और ऊर्जा मंत्रालय को 68769 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, आईटी और दूरसंचार मंत्रालय के लिए 116342 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
Created On :   23 July 2024 4:47 PM IST