फैक्ट्री में लगी आग: भोपाल में गोविंदपुरा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में फैला धुआं, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

- गोविंदपुरा की फैक्ट्री में लगी भीषण
- गोविंदपुरा इलाके में फैला धुआं
- फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में भीषण आग लगी है। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग का धुआं दूर से ही देखा जा रहा है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
केमिकल फैक्ट्री में लगी है आग
गोविंदपुरा की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आग काफी भयानक है। आग का धुआं दूर के इलाके से भी साफ तौर से देखा जा रहा है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मचा है। दमकलकर्मी की टीम स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं।
मौके पर करीब 12 दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी भी तरह की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन, घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। ये लोग भी राहत बचाव टीम के साथ आग को बुझाने का काम कर रहे हैं।
इस घटना के चलते आसपास के बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। आग चपटे में दूसरे मकान न आ जाए, उसे लेकर भी बचाव टीम काम कर रही है। पानी की बौछार दूसरे बिल्डिंग पर डाले जा रहे हैं। जिसके चलते नुकसान को कम किया जा सके।
Created On :   1 March 2025 2:51 PM IST