'ए मैवरिक इन पॉलिटिक्स': 'पिछले 10 सालों से सोनिया गांधी-राहुल गांधी से नहीं हुई मुलाकात' अपनी नई किताब में मणिशंकर अय्यर ने कई बातों का किया जिक्र
- मणिशंकर की किताब में राजनीतिक करियर का जिक्र
- प्रियंका गांधी से होती है फोन पर बात- अय्यर
- 2014 चुनाव में कांग्रेस की हुई बुरी हार- कांग्रेस नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी आने वाली किताब 'ए मैवरिक इन पॉलिटिक्स' में अपने राजनीतिक करियर से जुड़ी कई चीजों का जिक्र कर गांधी परिवार का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि बीते दस सालों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष) से मुलाकात नहीं हो पाई है। लेकिन प्रियंका गांधी की अय्यर से फोन कॉल पर बात होती रहती है। उनहोंने ये भी कहा कि- मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत गांधी परिवार से हुई और खात्मा भी उन्हीं के द्वारा हुआ।
राजनीतिक करियर का हुआ था खत्म
वरिष्ठ नेता अय्यर ने अपने पॉलिटिकल करियर के खात्मे को लेकर कहा- मैं मानता हूं कि ऐसा ही होता है। मुझे पार्टी से बाहर रहने की आदत हो गई है। मैं अब भी पार्टी का सदस्य हूं। मैं कभी भी इसमें बदलाव नहीं करूंगा और मैं निश्चित रूप से बीजेपी में नहीं जाऊंगा।
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन का जिक्र
मणिशंकर अय्यर ने अपनी आगामी किताब में साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बारे में भी लिखा है। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के बेकार प्रदर्शन का जिक्र किया है। उन्होंने कहा- साल 1984 में 404 सीटों से लेकर साल 2014 में 44 सीटों पर गिरने तक कांग्रेस का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक और दुख भरा रहा था।
आपको बता दें, अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर प्रणब मुखर्जी को साल 2012 में प्रधानमंत्री बनाया होता तो हो सकता था साल 2014 में कांग्रेस को इतनी बुरी हार का सामना नहीं करना पड़ता।
Created On :   15 Dec 2024 3:13 PM IST