Wakf Amendment Bill: 'विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति..', वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर जीतन राम मांझी का विपक्ष पर तंज, लगाए कई आरोप

विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति.., वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर जीतन राम मांझी का विपक्ष पर तंज, लगाए कई आरोप
  • वक्फ संशोधन बिल पर सियासत जारी
  • जीतन राम मांझी ने विपक्ष को घेरा
  • संसद में बिल हुआ पास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। एक ओर इस बिल का विरोध में कई नेता और मुस्लिम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर एनडीए के नेता बिल के समर्थन में लगातार बयान दे रहे हैं। इस बीच शुक्रवार (4 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बिल के समर्थन में टिप्पणी दी है। साथ ही, विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर निशाना

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वह (विपक्ष) तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, यह बिल(वक्फ संशोधन) किसी के पक्ष, विपक्ष में नहीं है। वक्फ बोर्ड का प्रबंधन ऐसे लोगों के पास था जहां गरीबों की भलाई के लिए पैसा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। जब तीन तलाक का मुद्दा आया, तो वह इसका विरोध कर रहे थे। जब 370 को खत्म किया गया, तो वह उसका भी विरोध कर रहे थे। यह जो बिल पारित हुआ है, वह ऐतिहासिक है, यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि एक खराब व्यवस्था के खिलाफ है।

बिहार में विरोध प्रदर्शन

बिहार में रजा नगर गौसिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद से ही कई सारे लोगों ने वक्फ संशोधन बिल पास होने पर अपना विरोध जताया था। इसके बाद प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद हो गए थे। लोगों ने सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है साथ ही विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की धमकी दी है।

Created On :   4 April 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story