सोरेन पर शिकंजा: खत्म हुई सीएम सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक, प्लान 'बी' और ईडी के समन को लेकर हुई खास चर्चा
- सोरेन पर कसता ईडी का शिकंजा
- हेमंत सोरेन, ईडी पूछताछ पर पल पल का अपडेट
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार के दिन खूब सियासी बवाल मचा रहा। मेंनस्ट्रीम मीडिया में भी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर गुमशुदगी की खबरें चली। दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार हेमंत सोरेन अब ईडी के सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीएम हाउस में ही ईडी की टीम उनसे सवाल जवाब करेगी. इस पूछताछ के बाद अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो उनकी पार्टी ने प्लान बी भी तैयार कर लिया है. हालांकि ये प्लान बी क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं, राजधानी में पूरे दिन सीएम सोरेन और उनकी पत्नि कल्पना सोरेन से जुड़े कई सियासी घटनाक्रम देखने को मिले। झारखंड में भाजपा के कई नेताओं ने हेमंत सोरेन को लेकर बयानबाजी भी की। जिसमें उन्हें दिल्ली में ईडी की पूछताछ से भागने वाला भगोड़ा तक करार दिया। विपक्ष के इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए जेएमएम पार्टी की महासचिव ने जमकर पलटवार भी किया। शाम 7 बजे सीएम सोरेन के आवास पर 2 घंटे चली विधायक दल की बैठक में राज्य के सियासी हालात और ईडी समन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, गठबंधन के कई नेताओं ने हेमंत सोरेन के साथ खड़े होने का आश्वासन जताया। ऐसे में देखने यह होगा कि बुधवार को सीएम दफ्तर में हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ में क्या होने की संभावना रहेगी।
Live Updates
- 30 Jan 2024 6:16 PM IST
थोड़ी देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर कुछ ही देर में गठबंधन के विधायक दलों की बैठक शुरू होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, शाम 7 बजे सीएम के आवास पर होने वाली बैठक में जेएमएम, राजद और कांग्रेस के विधायक उपस्थित रहेंगे। वहीं, खबरें हैं कि सीएम सोरेन बैठक में सभी विधायकों के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी करेंगे।
- 30 Jan 2024 5:43 PM IST
शाम 7 बजे महागठबंधन के विधायक दलों की होगी बैठक
रांची में मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर अचानक हुई सीएम सोरेन की बैठक को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने एक सामान्य बैठक बताया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 7 बजे सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायक दलों की बैठक होने वाली है। जिसमें पार्टी के तमाम नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
- 30 Jan 2024 5:35 PM IST
जेएमएम की महासचिव ने कल्पना सोरेन पर कही ये बात
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन पर उठ रहे सवालों पर कहा कि निशिकांत दुबे से कहिये के वे केवल ट्विट ही करते रहे, चुनाव आने पर हम रिट्विट कर देंगे।
- 30 Jan 2024 5:04 PM IST
झारखंड में 7000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी हुए तैनात
सीए हेमंत सोरेन के राजधानी दिल्ली के आवास में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से की जा रही छानबीन के चलते झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णणन ने मंगलवार को शीर्ष सरकारी अफसरों के साथ मीटिंग की। जिसमें प्रदेश में सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की पुष्टि एक शीर्ष अधिकारी ने की है। पीटीआई भाषा को दिए इंटरव्यू में पुलिस के महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राजभवन में राज्यपाल ने मुख्य सचिव लालबियाक्तलुआंगा खियांग्ते और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अविनाश कुमार के साथ ही कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की है। उन्होंने अपने बयान में कहा, "कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और 7,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।"
- 30 Jan 2024 4:59 PM IST
जेएमएम पार्टी की महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिया बयान
जेएमएम पार्टी (झारखंड मुक्ति मोर्चा) की महासचिव ने सीएम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री न तो अजित पवार है और न ही नीतीश कुमार या फिर हिमंत बिस्वा सरमा। हेमंत सोरेन महान शिबू सोरेन के पुत्र हैं। झारखंड में आज जो कुछ भी हो रहा है इससे जनता काफी ज्यादा गुस्सा में हैं। दिल्ली में सीएम अपने निजी कारणों की वजह से पहुंचे थे।
- 30 Jan 2024 4:44 PM IST
भाजपा सांसद ने किया बड़ा दावा
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए करते हुए कहा है कि ताजा जानकारी के मुताबिक, सीएम सोरेन को विधायक सीता सोरेन और विधायक बसंत सोरेन ने झारखंड का सीएम मानने से साफ मना कर दिया है। सीएम आवास में चल रही बैठक से भी दोनोंं विधायक गायब रहें।
- 30 Jan 2024 4:44 PM IST
भाजपा सांसद ने किया बड़ा दावा
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए करते हुए कहा है कि ताजा जानकारी के मुताबिक, सीएम सोरेन को विधायक सीता सोरेन और विधायक बसंत सोरेन ने झारखंड का सीएम मानने से साफ मना कर दिया है। सीएम आवास में चल रही बैठक से भी दोनोंं विधायक गायब रहें।
- 30 Jan 2024 4:19 PM IST
निशिकांत दुबे ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की रखी मांग
झारखंड में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की बात कही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम को भगोड़ा करार दिया है। उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी को सीएम का पद देना चाहते है।
- 30 Jan 2024 4:13 PM IST
झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम सोरेन पर किया कटाक्ष
सीएम सोरेन पर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बयान देते हुए कहा, "28 जनवरी की रात दिल्ली वाले घर से देर रात पैदल भागे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क़रीब चालीस घंटे बाद राँची वाले सीएम आवास सुरक्षित एवं सकुशल लौट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हेमंत जी को दिल्ली से लेकर झारखंड तक केंद्रीय एजेंसियों से बचते-बचाते, दौड़ते-भागते, हांफते-हांफते 1295 किमी की दूरी गिरते-पड़ते तय करने के भागमभाग में कितने कष्ट उठाने पडे़् होंगे? ये बेचारे हेमंत ही समझ रहे होंगे और भगोड़ागिरी के दरम्यान दिल्ली जाने का सुझाव देने वाले अपने लोगों को भरदम गरिया रहे होंगे. लगता है कि अब दिल्ली की बात तो दूर हेमंत जी निकट भविष्य में झारखंड के बार्डर पार सड़क तो सड़क हवाई मार्ग से भी कहीं जाने की गलती सपने में भी नहीं करेंगे।"
- 30 Jan 2024 3:59 PM IST
सीएम सोरेन ने एक्स पर किया ट्विट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "बापू के विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. लड़े हैं, लड़ेंगे जीते हैं, जीतेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।"
बापू के विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 30, 2024
लड़े हैं, लड़ेंगे
जीते हैं, जीतेंगे
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।#MahatamaGandhi pic.twitter.com/j2iLogqqDL
Created On :   30 Jan 2024 3:07 PM IST