Robert Vadra Summoned: रॉबर्ट वाड्रा ED मुख्यालय से रवाना, लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी चली पूछताछ

- रॉबर्ड वाड्रा ईडी दफ्तर से रवाना
- लंबी चली पूछताछ
- मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ड वाड्रा से ईडी ने पूछताछ कर ली है। वह दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से रवाना हो गए हैं। आपको बता दें कि, कारोबारी से लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ हुई है। ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने हरियाणा के गुड़गांव में 3.5 एकड़ की जमीन सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। फिर कुछ ही महीने बाद 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दी थी। कंपनी को 45 करोड़ का मुनाफा हुआ था। पैसे को मनी लॉन्ड्रिंग में लगाया गया था।
मामले पर महिपाल ढांडा का बयान
हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मामले पर कहा कि ये स्वतंत्र एजेंसियां हैं, इनके पास कुछ इनपुट होगा और उसी इनपुट के आधार पर ये एजेंसियां काम करती हैं। ये कांग्रेस की सरकार नहीं है जिसने सभी एजेंसियों को पंगु बना रखा था। जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे(कांग्रेस) कैसे उन्हें प्रताड़ित करते थे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। अब भाजपा सरकार पूरी निष्पक्षता के साथ काम कर रही है।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें, ये मामला साल 2008 का है। तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में इस केस को दर्ज किया गया था। रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप लगा हुआ है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे।
Created On :   15 April 2025 6:47 PM IST