Bihar Politics: क्या कांग्रेस-RJD के बीच सीट शेयरिंग आसान? दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे-तेजस्वी यादव की बैठक से गरमाई बिहार में सियासत

क्या कांग्रेस-RJD के बीच सीट शेयरिंग आसान? दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे-तेजस्वी यादव की बैठक से गरमाई बिहार में सियासत
  • तेजस्वी यादव पहुंचे दिल्ली
  • मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
  • सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के बीच बैठक हुई। कहा जा रहा है कि मंगलवार (15 अप्रैल) को देश की राजधानी दिल्ली में हुई इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा हुई। साथ ही, चुनावी रणनीतियों पर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर अटकलों का भी दौर शुरू हो गया। चुनावी राज्य में सियासत गरमाने लगी है।

क्या सीट शेयरिंग होगी आसान?

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं। खबरें हैं कि कांग्रेस 100 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की ताक में है। लेकिन आरजेडी ऐसा नहीं चाहती। ऐसे में दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग आसान नहीं लग रही है। पहले से ही दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री फेस को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है। ऐसे में सीट शेयर को लेकर भी कांग्रेस और RJD के बीच अनबन की स्थिति पैदा होना लाजमी है।

INDI किसके नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव?

बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि INDI गठबंधन किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी? RJD बार-बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम आगे रख रही है। वहीं, कांग्रेस के रवैये से लग रहा है कि 'INDIA' राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ने के मूड में है। वहीं NDA की तरफ से यह साफ है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन चुनाव लड़ेगा।

बिहार में सियासी हलचल तेज

बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना तेज कर दिया है। इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ती जा रही है। अब देखना होगा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर कितनी सियासत होती है?

Created On :   15 April 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story