जेडीयू की कांग्रेस को चुनौती: जेडीयू ने साधा तेजस्वी यादव पर निशाना, नाम लेकर सीएम उम्मीदवार को घोषित करने की दी धमकी

- कांग्रेस को दिया जेडीयू ने चैलेंज
- सीएम कैंडीडेट्स को लेकर छिड़ी जंग
- आरजेडी ने भी पलटवार में दिया करारा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 15 अप्रैल (मंगलवार) को दिल्ली में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। इसको लेकर ही बिहार सियासत गर्मा गई है और एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू हो गया है। जेडीयू की तरफ से कांग्रेस को चुनौती दे दी गई है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनौती देते हुए कहा है कि, 'हिम्मत है तो कांग्रेस तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार आज घोषित करे।'
नीरज कुमार ने क्या कहा?
नीरज कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में काफी जरूरी भूमिका निभाई है। क्या तेजस्वी जैसे दागदार नेता के आगे कांग्रेस आत्मसमर्पण करेगी? तेजस्वी को कहा है कि ईडी एक्टिव है। सचेत रहिए। बिहार में हेर-फेर करिएगा तो कानून अपना काम करेगा। लोकसभा चुनाव में आरजेडी से अच्छा स्ट्राइक रेट कांग्रेस और वाम दल का रहा है। एनडीए के नेतृत्व को लेकर कोई भी कंफ्यूज नहीं है। नीतीश के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगा। साल 2025-30 तक नीतीश कुमार सीएम रहेंगे। नीतीश हैं तो निश्चिंत हैं।'
आरजेडी ने किया पलटवार
जेडीयू ने चुनौती दी तो आरजेडी की तरफ से बयान सामने आया है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी में हिम्मत है तो नीचीश को सीएम उम्मीदवार घोषित करके दिखाए। ये कहने से काम नहीं चलेगा कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को विधानसभा चुनाव लड़ना है। नीतीश सीएम उम्मीदवार हैं ये घोषित करके दिखाएं। उन्होंने बीजेपी पर जमकर और निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी आलाकमान हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान का खंडन करे। उन्होंने कहा था कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा। बिहार में एनडीए डूबता जहाज है। जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूटने वाला है और इसको पहले ही बीजेपी बचा ले क्योंकि जानते हैं कि आगे शिंदे वाली हालत होगी।'
Created On :   15 April 2025 1:59 PM IST