मुर्शिदाबाद पर सीएम योगी: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'दंगाई डंडे से ही मानेंगे'

मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- दंगाई डंडे से ही मानेंगे
  • मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर हुई थी भारी हिंसा
  • स्थानीय प्रशासन ने किया हालत नियंत्रित होने का दावा
  • सीएम योगी का बयान आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भारी हिंसा हुई थी। वहीं, 24 परगना जिले के भांगड़ में हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन का दावा सामने आया है कि हालात को अब कंट्रोल कर लिया गया है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम योगी ने कहा है कि, लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। दंगाई डंडे की ही मार से मानेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए।

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जिसको बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश जाए।' उन्होंने आगे कहा कि, 'बंगाल हिंसा में जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं। दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी गई है। पिछले एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है। सरकार शांत है। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी ही चाहिए।'

अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए सीएम योगी ने दिया धन्यवाद

सीएम योगी ने आगे कहा कि, 'मैं धन्यवाद दूंगा इस बात के लिए वहां के न्यायालयों के लिए कि वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात करके अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए नया कदम उठाया गया है। आज केंद्रीय बल वहां पर तैनात हैं। आपने वहां की पीड़ा तो सुनी ही होगी। सब लोग मौन हैं। कांग्रेस, सपा, टीएमसी सब मौन हैं। वह धमकी पर धमकी दे रहे हैं और बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था वो उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर बांग्लादेश अच्छा लग रहा है तो वहीं चले जाएं क्यों भारत की धरती पर बोझा बने हुए हो।'

Created On :   15 April 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story