सोरेन पर शिकंजा: खत्म हुई सीएम सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक, प्लान 'बी' और ईडी के समन को लेकर हुई खास चर्चा
- सोरेन पर कसता ईडी का शिकंजा
- हेमंत सोरेन, ईडी पूछताछ पर पल पल का अपडेट
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार के दिन खूब सियासी बवाल मचा रहा। मेंनस्ट्रीम मीडिया में भी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर गुमशुदगी की खबरें चली। दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार हेमंत सोरेन अब ईडी के सवालों का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीएम हाउस में ही ईडी की टीम उनसे सवाल जवाब करेगी. इस पूछताछ के बाद अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो उनकी पार्टी ने प्लान बी भी तैयार कर लिया है. हालांकि ये प्लान बी क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं, राजधानी में पूरे दिन सीएम सोरेन और उनकी पत्नि कल्पना सोरेन से जुड़े कई सियासी घटनाक्रम देखने को मिले। झारखंड में भाजपा के कई नेताओं ने हेमंत सोरेन को लेकर बयानबाजी भी की। जिसमें उन्हें दिल्ली में ईडी की पूछताछ से भागने वाला भगोड़ा तक करार दिया। विपक्ष के इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए जेएमएम पार्टी की महासचिव ने जमकर पलटवार भी किया। शाम 7 बजे सीएम सोरेन के आवास पर 2 घंटे चली विधायक दल की बैठक में राज्य के सियासी हालात और ईडी समन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, गठबंधन के कई नेताओं ने हेमंत सोरेन के साथ खड़े होने का आश्वासन जताया। ऐसे में देखने यह होगा कि बुधवार को सीएम दफ्तर में हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ में क्या होने की संभावना रहेगी।
Live Updates
- 30 Jan 2024 3:55 PM IST
सीएम सोरेन पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी
सीएम सोरेन को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा, " लापता मुख्मंत्री/ डरपोक आख़िर रांची में अवतरित हुए। मैंने कल रात ही सड़क मार्ग से भागने की बात कही थी। मेरी बात सत्य हुई।"
- 30 Jan 2024 3:45 PM IST
सीएम सोरेन का सामने आया रिएक्शन
झारखंड में चल रही सियासी उथल पुथल को लेकर सीएम सोरेन का पहला बयान सामने आया है। जब मीडिया ने उनसे पूछा की वह इतने समय से वह कहा लापता थे ? तब उन्होंने इसके जवाब में कहा कि हम आपके दिल में थे, फिर कैसी दिक्कत है। किसी को कोई परेशानी है? क्या सवाल है इससे क्या मतलब?
फिर दिखी सीएम हेमंत सोरेन की सादगी, पत्रकारों ने जब सीएम हेमंत सोरेन से पूछा- कहां थे आप, सीएम विनम्रता से बोले- आपके दिल में थे @HemantSorenJMM @JmmJharkhand @INCJharkhand #JharkhandNews #Ranchi #HemantSoren pic.twitter.com/QtztuCpcbV
— Ranchi LIVE (@ranchilivenews) January 30, 2024 - 30 Jan 2024 3:10 PM IST
बैठक में कल्पना सोरेन
रांची में विधायक दल की बैठक ले रहे हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी नजर आईं। उसके बाद से एक बार फिर इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया है कि कल्पना सोरेन को सीएम का पद सौंपा जा सकता है। उन्होंने गांधी भवन पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।
Created On :   30 Jan 2024 3:07 PM IST