UP News: राम मंदिर समेत यूपी के 15 स्थानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में कहा- बढ़ा लो सुरक्षा

- अयोध्या में स्थित राम मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- यूपी की 15 अन्य जगहों पर भी गया धमकी भरा ई-मेल
- प्रशासन को दी सुरक्षा बढ़ाने की नसीहत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साथ ही उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के अधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरा मेल आया है। राम मंदिर ट्रस्ट को आए हुए ई-मेल में कहा गया था कि सुरक्षा बढ़ा लो और अगर ऐसा नहीं होता है तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा।
राम मंदिर ट्रस्ट के मेल पर आया मेल
बता दें, राम मंदिर को 14 अप्रैल की रात को राम मंदिर ट्रस्ट के ई-मेल पर धमकी भरा मेल भेजा गया था। उस मेल में लिखा था कि, मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो और इसके बाद से ही अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। अभी मामले की जांच जारी है।
अन्य जगहों को भी मिली धमकी
धमकी भरा मेल मिलने के बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। बता दें, राम मंदिर के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली और फिरोजाबाद के साथ-साथ कई अन्य जिलों के अधिकारियों को भी उनके दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
अलीगढ़ के डीएम को मेल
बता दें, अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। डीएम की ऑफिशियल मेल पर धमकी आई है, जिसके बाद ही पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल डॉग स्क्वॉड रके साथ जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स से जांच की गई है। अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को धमकी देने के बाद अलीगढ़ परिसर को खाली कराया गया और परिसर के सभी गेटों को बंद करवा दिया गया। इसके अलावा, टीम पूरे मामले की अच्छे से जांच कर रही है।
Created On :   15 April 2025 5:57 PM IST