Assembly Elections 2024: विधानसभा चुनाव से पहले ईडी का बड़ा एक्शन, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कई जगहों पर मारी रेड, जानें पूरा मामला
- झारखंड और बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई
- विदेशी घुसपैठ मामले में मारे छापेमारी
- चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने उठाया था मुद्दा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इसी महीने देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव होना है, जिसमें एक राज्य झारखंड भी शामिल है। यहां दो चरण (13 नवंबर और 20 नवंबर) में मतदान होगा। इससे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में करीब 17 जगहों पर छापेमारी की है। मामला झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा हुआ है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी के झारखंड स्थित ऑफिस के अधिकारी झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल कुछ स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं। दरअसल, जांच एजेंसी ने सितंबर महीन में झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था। जिसमें आरोप है कि घुसपैठ और तस्करी से आपराधिक आय अर्जित की गई है।
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने सोमवार को देश के 9 राज्यों में रेड मारकर बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्क पर एक्शन लिया था। जिसमें ये सामने आया था कि कैसे ये इन संदिग्ध बांग्लादेशियों द्वारा अलकायदा को फंडिंग की जा रही है। जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है।
पीएम मोदी ने उठाया था मुद्दा
झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान विदेशी घुसपैठ का मुद्दा बीजेपी ने उठाया है। हाल ही में चुनावी सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया था कि वह राज्य में घुसपैठ जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके चलते आदिवासी बहुल इलाके संथाल परगना और कोल्हान इलाके के जनसांख्यिकीय परिदृश्य में बदलाव आया है।
बता दें कि 13 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
Created On :   12 Nov 2024 5:14 AM GMT