इजराइल-हमास जंग: युद्ध विराम समझौते के एलान के बाद भी गाजा पट्टी पर हुआ बड़ा हमला, 86 लोगों ने गंवाई जान

युद्ध विराम समझौते के एलान के बाद भी गाजा पट्टी पर हुआ बड़ा हमला, 86 लोगों ने गंवाई जान
  • गाजा पट्टी पर बड़ा हमला
  • 86 लोगों की मौत
  • शांति समझौते के बाद भी हुआ हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास और इजरायल के बीच हालातों में सुधार की संभावना जताई जा रही थी। ऐसा इलसिए क्योंकि इजरायल और हमास सीजफायर समझौते पर सहमत हो गए थे। हालांकि, इसके बाद भी इजरायल ने हमला किया। मालूम हो कि इजरायल और हमासे के बीच 19 जनवरी से जंग विराम समझौता लगू होना है। इससे पहले ही इजरायल ने गाजा पट्टी पर बुधवार को बड़ा हमला किया। जानकारी के मुताबिक, इस अटैक में 86 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता ने दी जानकारी

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बंसल ने गुरुवार (16 जनवरी) को प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था। उन्होंने कहा कि युद्ध विराम समझौते का बुधवार (15 जनवरी) को एलान होने के बाद इजरायली हमलों में 86 लोगों की मौत हो गई। जबकि 258 जख्मी हुए। युद्ध विराम के एलान के तुरंत बाद की अवधि में यह अब तक को सबसे बड़ा आंकड़ा है।

50 ठिकानों पर हमला

इजरायल द्वारा किए गए हमलों में 23 बच्चों की भी मौत हुई है। वहीं, 25 महिलाएं भी शामिल थीं। इजरायली रक्षा बलों ने गुरुवार (16 जनवरी) को कहा कि आज इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में लगभग 50 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।

पीएम नेतन्याहू का बयान

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी के लिए युद्ध विराम समझौते पर सहमति बन गई है। समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार (17 जनवरी) को सुरक्षा मंत्रिमंडल की मीटिंग बुलाएंगे और फिर सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी।

'200 लोग घायल'

इससे पहले गुरुवार को एक अपडेट में गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि फिलिस्तीनी इलाके में इजरायली हवाई हमलों में पिछले दिन 81 लोग मारे गए और लगभग 200 अन्य घायल हो गए।

Created On :   17 Jan 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story