G20 Summit: भारत ने जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी, समापन भाषण में पीएम मोदी बोले- सभी सदस्य हर चुनौती के लिए तैयार

भारत ने जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी, समापन भाषण में पीएम मोदी बोले- सभी सदस्य हर चुनौती के लिए तैयार
  • जी20 की बैठक खत्म
  • विदेशी मेहमानों ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिनों का जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन रहा। आज समिट का तीसरा सेशन हुआ। बीते दिन यानी 9 सितंबर को दो सेशन हुए थे। पहले सेशन में नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बनी थी। दूसरे दिन, सम्मेलन की शुरुआत होने से पहले विदेशी मेहमान दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जिनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 10 सितंबर की जी20 बैठक में वन फ्यूचर पर चर्चा हुई।

Live Updates

  • 10 Sept 2023 8:41 AM IST

    बाइडेन ने जी20 की तारीफ की

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर (पुराना नाम ट्विटर) ट्वीट किया- "ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।"

  • 10 Sept 2023 8:39 AM IST

    राजघाट पर विदेशी मेहमानों का जमावड़ा

    विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

  • 10 Sept 2023 8:38 AM IST

    पीएम मोदी ने राजघाट पर एडनोम का किया स्वागत

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। जिनका स्वागत पीएम मोदी ने जोगदार तरीके से किया।

  • 10 Sept 2023 8:37 AM IST

    राजघाट पहुंची IMFप्रमुख जॉर्जीवा

    IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचीं।

  • 10 Sept 2023 8:35 AM IST

    राजघाट पहुंचे एशियाई विकास बैंक के चीफ

    जी20 के दूसरे दिन की बैठक से पहले विदेशी मेहमान राजघाट जाकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। जिनका खुद पीएम मोदी ने स्वागत किया।

Created On :   10 Sept 2023 8:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story