पंजाब में होने वाला है कुछ भयानक?: '18 बम फट चुके, 30-32 और फटेंगे...,' प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा दावा, कांग्रेस नेता के घर पहुंची पुलिस टीम

18 बम फट चुके, 30-32 और फटेंगे..., प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा दावा, कांग्रेस नेता के घर पहुंची पुलिस टीम
  • प्रताप सिंह ने दिया बड़ा बयान
  • कहा- सूत्रों ने मुझे दी चेतावनी
  • बताया पंजाब लाए गए 50 बम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने रविवार (13 अप्रैल) को बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके सूत्रों ने चेतावनी दी है कि पंजाब में 50 बम आ चुके हैं। जिनमें से 18 फट गए हैं और अब 30-32 और फटेंगें। इसके बाद पंजाब पुलिस की एक टीम कांग्रेस नेता सिंह से पूछताछ करने उनके घर पहुंची जो कि चंडीगढ़ में स्थित है। अब देखना यह होगा कि इस बयान के बाद पंजाब के राजनीतिक गलियारों में कुछ उथल पुथल होती है या नहीं?

यह भी पढ़े -विधानसभा चुनाव में BJP और लोकसभा में इंडिया गठबंधन को मिली थी बढ़त, अब मुस्लिम बाहुल्य इलाके में वक्फ बिल का कितना होगा असर?

पंजाब लाए जा चुके बम- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए। मैंने पूरा सहयोग किया है और पूरा सहयोग करूंगा (काउंटर इंटेलिजेंस के साथ)।

'हमारा काम लोगों को बचाना है'

प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि हमारा काम लोगों को बचाना और पंजाब सरकार की मदद करना है। मैंने टीम (काउंटर इंटेलिजेंस) को बता दिया है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं। मैं उन्हें (काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी) जो कुछ भी बता सकता था, बता दिया। इंटेलिजेंस टीम से पहले मीडिया यहां पहुंच गया। इसलिए यह सब आप का नाटक है। यह सरकार बैकफुट पर है।

Created On :   13 April 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story