Patna Railway Station: पटना रेलवे स्टेशन का डीएम और एसएसपी ने किया दौरा, भारी भीड़ की तैयारियों का लिया जायजा

पटना रेलवे स्टेशन का डीएम और एसएसपी ने किया दौरा, भारी भीड़ की तैयारियों का लिया जायजा
  • पटना रेलवे स्टेशन का डीएम और एसएसपी ने किया दौरा
  • भारी भीड़ की तैयारियों का लिया जायजा
  • महाकुंभ को लेकर जारी है पटना स्टेशन पर भीड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह एसएसपी अवकाश कुमार के साथ पटना जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। दोनों अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां की स्थिति का आकलन किया। बता दें कि, बीते दो-तीनों में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ पटना जक्शन पर देखने को मिली थी। ऐसे में आज अधिकारियों ने भी रेलवे स्टेशन की तैयारियों का जायजा लिया।

महाकुंभ को लेकर हो रही भारी भीड़- पटना डीएम

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा, "रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को लेकर जो भारी भीड़ हो रही है उसी के निरीक्षण के लिए हम लोग यहां आए हुए हैं। प्रति नियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल ये सब तैनात है कि नहीं और रेलवे के GRP, RPF के साथ बेहतर समन्वय है। 4-5 प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ है बाकि जगह स्थिति सही है। हमारा प्रयास है कि कोई अप्रिय घटना न घटे और जो लोग जा रहे हैं उनको असुविधा न हो। पटना के लोग से अनुरोध है कि अभी भीड़ काफी है तो आप देखते रहे और उसी हिसाब से अपनी योजना बनाए...ट्रेन को किसी प्रकार की छति न पहुंचाए। ये आपकी ही संपत्ति है और जो ऐसा करेगा इसके विरोध हम सख्त कार्रवाई करेंगे।"

महाकुंभ में भी भारी भीड़ जारी

महाकुंभ के संगम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। लेकिन, आस्था का सिलसिला अभी थमा नहीं है। देश और विदेश से हर रोज लाखों की संख्या में लोग संगम तट पर पहुंच रहे हैं। वैसे तो 12 वर्षों के इंतजार के बाद आने वाले इस महाकुंभ में स्नान मात्र से ही व्यक्ति को कई तरह के धार्मिक लाभ मिल जाते हैं। लेकिन, इस महा मेले में अमृत या यानि कि शाही स्नान का बड़ा महत्व बताया गया है।

अमृत स्नान में सबसे पहले नागा साधु पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं और फिर अन्य साधु संतों के लिए य​ह स्नान होता है। इसके बाद ही आम लोग अमृत स्नान करते हैं। ऐसी मान्यता है कि, अमृत स्नान करने से ना सिर्फ आपका शरीर बल्कि आत्मा भी पवित्र ​हो जाती है।

महाकुंभ में कुल कितने अमृत स्नान

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्राति के मौके पर था। इसके बाद 29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या पर, फिर 03 फरवरी सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर और बीते दिनों 12 फरवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर हुआ। वहीं अगला और अंतिम स्नान 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि को स्नान होगा। इसी के साथ भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन होगा।

Created On :   17 Feb 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story