मध्य प्रदेश सियासत: बीजेपी सरकार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस की राजनीति पर संदेह न करें
- कांग्रेस की राजनीति पर संदेह न करें- जीतू पटवारी
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
- जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार बीजेपी पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस सकारात्मक राजनीति कर रही है। लेकिन बीजेपी लूट, चोरी और डकैती की पर्याय बन चुकी है। जीतू पटवारी ने कहा कि आज के समाचार पत्रों से पता चला है कि बीजेपी ने 80 करोड़ रुपये का गबन किया है। इसके अलावा सागर के पूर्व विधायक के घर से करोड़ों रुपये और सोने की बरामदगी हुई है। उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी करार दिया है।
जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार की पार्थ योजना पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना पुलिस और सेना के जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए चल रही है। लेकिन सरकार को भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करनी चाहिए। उनका कहना था कि केवल ट्रेनिंग देने से क्या होगा? भर्ती निकालने की जरूरत है। जिसके चलते युवाओं को रोजगार मिल सके।
जीतू पटवारी ने बीजेपी को घेरा
गौरतलब है कि, 30 दिसंबर को जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को धान खरीदी मुद्दे को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार धान खरीदी में किसान को धोखा दे रही है, सरकार ने 3100 रुपये का वादा किया था, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं हुआ है। किसान और उनके बच्चों की नजर सरकार पर है। जब धान मंडी में आएगी, तब मैं मंडी में जाऊंगा। तीन चार दिन लगातार मंडियों में किसानों से मिलूंगा। इस सरकार का जो असली चेहरा है झूठ, भ्रष्ट, गुमराह और ठगी को हम बेनकाब करने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार अपना वादा निभाना चाहिए। सरकार अपने वचन पत्र का पालन करे। हमारी सभी विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया। ये सदन तो चलता नहीं है। लेकिन, जितना चला उसमें अपनी भूमिका निभाई। हमने विपक्ष के तौर पर जनता के लिए ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश की।
Created On :   8 Jan 2025 7:12 PM IST